Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने Test क्रिकेट में बनाया ये रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़कर रचा इतिहास
Australia vs South Africa Test Series: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं, लेकिन अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
Steve Smith Catches: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 182 रनों से हरा सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
स्मिथ ने बनाया ये रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 कैच पूरे कर लिए हैं. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर डी ब्रूइन का कैच पकड़कर स्मिथ ने यह उपलब्धि हासिल की. स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 कैच पूरे किए हैं. उन्होंने अपने 91वें मैच में ये कारनामा किया है. वहीं, स्मिथ से पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के नाम दर्ज था, जिन्होंने 100 मैचों में यह आंकड़ा पार किया था.
बने पांचवें ऑस्ट्रेलियाई
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पकड़ने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने हैं. उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 196 कैच, मॉर्क वॉ ने 181 कैच, मार्क टेलर ने 157 कैच और दिग्गज कप्तान और महान खिलाड़ी एलेन बॉर्डर (277 पारियों में 156 कैच) चौथे स्थान पर जमे हुए हैं. स्मिथ इन दिग्गजों प्लेयर्स की कतार में शामिल हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी
रिकी पोंटिंग - 328 पारियों में 196 कैच
मार्क वॉ - 245 पारियों में 181 कैच
मार्क टेलर - 197 पारियों में 157 कैच
एलेन बॉर्डर - 277 पारियों में 156 कैच
स्टीव स्मिथ - 174 पारियों में 150 कैच
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं