स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रा कराया
Advertisement

स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रा कराया

पांचवें दिन ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा.

स्टीव स्मिथ और जो रूट ने पांचवें दिन टेस्ट ड्रॉ करने पर सहमति जताई. फोटो : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न : स्टीव स्मिथ के 23वें टेस्ट शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रा कराके इंग्लैंड को मौजूदा सीरीज में पहली जीत से वंचित कर दिया. आस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए नाबाद 102 रन बनाये जो सीरीज में उनका तीसरा शतक है. स्मिथ अब मेलबर्न में लगातार चार टेस्ट शतक लगाने वाले डान ब्रेडमैन के बाद अकेले बल्लेबाज हो गए. वहीं एक कैलेंडर वर्ष में दो बार छह शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली.

  1. 3-0 से आगे है इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया
  2. स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 23 शतक जड़ा
  3. लगातार चार टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

आस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन सिर्फ दो विकेट गंवाये. उसका अंतिम स्कोर चार विकेट पर 263 रन रहा. मिशेल मार्श 29 रन बनाकर नाबाद रहे. आस्ट्रेलिया पहले तीनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 से विजयी बढ़त बना चुका है. पांचवां और आखिरी टेस्ट अगले सप्ताह सिडनी में खेला जायेगा.

VIDEO : स्मिथ ने 23 शतक जड़कर सचिन-विराट को पछाड़ा, ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी

बाक्सिंग डे टेस्ट के 20 साल के इतिहास में यह दूसरा ही ड्रा टेस्ट है. स्मिथ और मार्श ने लंच के बाद आसानी से बल्लेबाजी करके इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. स्मिथ ने 275 गेंदों का सामना किया और सीरीज में उनके 604 रन हो गए हैं.

रजनीश गुरबाणी ने 45 साल बाद दोहराया यह कारनामा, रणजी ट्रॉफी फाइनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

पांचवें दिन का स्कोर
आस्ट्रेलिया पहली पारी : 327 रन
इंग्लैंड पहली पारी :       491 रन
आस्ट्रेलिया दूसरी पारी
कैमरन बेनक्राफ्ट बो वोक्स 27
वार्नर का विंस बो रूट       86
उस्मान ख्वाजा का बेयरस्टा बो एंडरसन 11
स्टीच स्मिथ नाबाद 102
शान मार्श का बेयरस्टा बो ब्राड 4
मिशेल मार्श नाबाद 29
अतिरिक्त : 4 रन, कुल : 124.2 ओवर में 4 विकेट पर 263 रन विकेट पतन : 1-51, 2-65, 3-172, 4-178 गेंदबाजी : एंडरसन 30- 12-46-1, ब्राड 24-11-44-1, वोक्स 26-7-62-1 कूरान 20-6-53-0 अली 13.2-2-32-0 मालान 8-1-21-0 रूट 3-2-1-1

Trending news