Vinod Kambli: विनोद कांबली को बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, सुनील गावस्कर देंगे सालाना लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow12718099

Vinod Kambli: विनोद कांबली को बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, सुनील गावस्कर देंगे सालाना लाखों रुपये

Vinod Kambli: सचिन तेंदुलकर के लंगोटिया यार और दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने जा रहा है. पिछले कई सालों से वह बीमारियों से जूझ रहे हैं. दिसंबर 2024 में अचानक ज्यादा तबियत खराब होने के चलते उन्हें कई दिन अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था. अब सुनील गावस्कर उनके लिए मसीहा बनकर आए हैं. 

 

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

Vinod Kambli: सचिन तेंदुलकर के लंगोटिया यार और दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने जा रहा है. पिछले कई सालों से वह बीमारियों से जूझ रहे हैं. दिसंबर 2024 में अचानक ज्यादा तबियत खराब होने के चलते उन्हें कई दिन अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था. अब सुनील गावस्कर उनके लिए मसीहा बनकर आए हैं. गावस्कर की एक फाउंडेशन के तहत कांबली को महीने के खर्चेभर को रकम मिलेगी, साथ ही सालाना मेडिकल का खर्चा भी मिलेगा. 

कितना मिलेगा पैसा?

विनोद कांबली के कई वीडियो क्लिप वायरल होते रहे हैं जिसमें उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं दिखी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील गावस्कर की चैम्प्स फाउंडेशन कांबली की टूटती जिंदगी में सहारा बनेगी. हर महीने गावस्कर की चैम्प्स फाउंडेशन के तहत कांबली को 30 हजार रुपये जबकि सालाना 3 लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सालाना 30 हजार रुपये मेडिकल खर्चा भी मिलेगा. 

सचिन का भी मिला साथ

कांबली 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के बचपन के साथी हैं. बीमारी के दौरान कांबली को सचिन का भी साथ मिला. उन्होंने कांबली की दो सर्जरी में उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की. इसका खुलासा खुद कांबली ने किया था. अब गावस्कर ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. 

ये भी पढ़ें... IPL 2025: धोनी गए तो कौन करेगा कप्तानी... क्या CSK को लगने वाला है एक और झटका? माही के साथ सब ठीक नहीं

1999 में शुरू हुई थी शुरुआत

गावस्कर के चैम्प्स फाउंडेशन की शुरुआत 1999 में हुई थी. इस फाउंडेशन के तहत आर्थिक तंगी से जूझ रहे पूर्व खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. अब कांबली को भी यह फाउंडेशन आर्थिक मदद देगी. विनोद कांबली ने अपने करियर में 104 वनडे और 17 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने सचिन के साथ 600 से ज्यादा रन की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप की थी जो आज भी अटूट है. हालांकि, उनका करियर बहुत लंबा नहीं रहा.

Trending news

;