Sunil Gavaskar ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज पर भड़के, भारत को लेकर किया था ये कमेंट
Advertisement

Sunil Gavaskar ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज पर भड़के, भारत को लेकर किया था ये कमेंट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे माइकल हसी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. माइकल हसी ने भारत में कोरोना वायरस के हालात को लेकर सवाल उठाए थे. 

Sunil Gavaskar

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे माइकल हसी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. माइकल हसी ने भारत में कोरोना वायरस के हालात को लेकर सवाल उठाए थे. बता दें कि माइकल हसी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच भी हैं. हसी ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करना सुरक्षित नहीं है. कई क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए भारत जाने से बचना चाहेंगे.

  1. हसी के कमेंट पर भड़के गावस्कर
  2. हसी ने भारत पर किया था कमेंट
  3. गावस्कर ने किया पलटवार  

हसी के कमेंट पर भड़के गावस्कर 

भारत को लेकर माइकल हसी के कमेंट से सुनील गावस्कर जमकर भड़के हैं और उन्होंने हसी को जमकर लताड़ लगाई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करना सुरक्षित नहीं है. हसी आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे.

हसी ने किया था ये कमेंट 

माइकल हसी ने कहा था, 'मुझे लगता है कि भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल होगा. हम आईपीएल की 8 टीमों को देखें. मेरी राय में वर्ल्ड कप में इतनी ही या इससे ज्यादा टीमें होंगी. अगर वे अलग-अलग शहर में खेलेंगी तो खतरा ज्यादा होगा.'

गावस्कर ने किया पलटवार

माइकल हसी के बयान पर सुनील गावस्कर ने भड़कते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अच्छी खासी रकम देने वाले टूर्नामेंट (IPL) में कोविड के दौरान खेलने में तो कोई असुरक्षा महसूस नहीं होती है, जब कोविड के केस ज्यादा थे तो किसी ऑस्ट्रेलियाई ने ये नहीं कहा था कि आईपीएल रद्द होना चाहिए. इतना ही नहीं मेलबर्न में कोविड के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया ओपन को भी आयोजित किया गया था, तब ऐसे विचार कहां थे.'

टी20 वर्ल्ड कप 4 महीने दूर

गावस्कर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई अभी से इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं, सभी जानते हैं कि आईपीएल रुकने से पहले माइक हसी की क्या स्थिति थी, भारत पहली कोरोना लहर से लड़ने में सक्षम रहा है, वैसे भी टी20 वर्ल्ड कप 4 महीने दूर है इस लिहाज से भारत के पास टूर्नामेंट के लिए काफी समय है, इसीलिए अभी से  इस तरह के अनुमान ठीक नहीं है.'

Trending news