आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया के सामने रखा ये प्रस्ताव
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया के सामने रखा ये प्रस्ताव

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, ऐसे में सुनील गावस्कर एक उपाय सुझाया है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया के सामने रखा ये प्रस्ताव

नई दिल्ली: सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले थमने की स्थिति में भारत आस्ट्रेलिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की अदला बदली कर सकता है और 2021 की जगह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है. कोविड-19 की वजह से दुनिया भर में खेल प्रतियोगितांए ठप्प पड़ी हैं और इससे आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले 2020 टी20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं. भारत को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है.

  1. गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा प्रस्ताव.
  2. टी-20 वर्ल्ड कप की अदला बदली का प्रस्ताव.
  3.  'साल 2020 में भारत में हो टी-20 वर्ल्ड कप'

यह भी पढ़ें- भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के चाहते हैं ये क्रिकेटर, जानिए कौन हैं वो

गावस्कर ने कहा, ‘‘जैसा कि हम सभी को पता है आस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक देश में विदेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है. टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा इसलिए फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत में होना है. अगर भारत और आस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या थम जाती है तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं. यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और आस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय.’’

आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है लेकिन इसके सितंबर में आयोजन की संभावना है. गावस्कर ने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है तो टी20 विश्व कप के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास मिल जाए। इसके बाद आप नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप और दिसंबर में यूएई में एशिया कप का आयोजन कर सकते हो. दिसंबर यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए काफी बेहतर समय है.’’
(इनपुट-भाषा) 

लाइव टीवी

 

Trending news