IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव अब ड्वारशुइस के बुने जाल में फंसे, लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप
Suryakumar Yadav : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के 5वें और अंतिम टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फ्लॉप साबित हुए. उन्हें बेन ड्वारशुइस ने पारी के 7वें ओवर में शिकार बनाया. सूर्या लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए.
India vs Australia 5th T20, Suryakumar Yadav Flop : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का 5वें और अंतिम टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. इस मुकाबले में भारत के 3 विकेट महज 46 रन के कुल स्कोर तक गिर गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. बता दें कि टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में अजेय बढ़त पहले ही बना ली थी.
मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने बेंगलुरु में सीरीज के इस 5वें टी20 मैच में टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी को उतरी. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्लेइंग-11 में बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेडिकल इमर्जेंसी के कारण पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) घर लौट गए हैं.
ड्वारशुइस के बुने जाल में फंसे
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे. उन्हें पारी के 7वें ओवर में बेन ड्वारशुइस (Ben Swarshuis) ने शिकार बनाया. ड्वारशुइस ने अपने इस ओवर की 5वीं गेंद पर मैकडरमोट के हाथों सूर्या को कैच कराया. वह महज 5 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने केवल 7 गेंद खेलीं. भारत को इस तरह 46 के टीम स्कोर पर तीसरा झटका लगा.
लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप
सूर्यकुमार लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए. रायपुर में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मैच में भी सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर पाए थे. वह तब केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. हालांकि टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में मौजूदा सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को मात दी. भारत ने चौथा टी20 मैच 20 रनों से जीता था.