IND vs ENG: 'जब हार्दिक-अक्षर बैटिंग कर रहे थे..' शिकस्त के बाद निराश सूर्यकुमार यादव, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
Advertisement
trendingNow12621363

IND vs ENG: 'जब हार्दिक-अक्षर बैटिंग कर रहे थे..' शिकस्त के बाद निराश सूर्यकुमार यादव, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

India vs England 3rd T20I: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज में रोमांच बढ़ चुका है. राजकोट में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में जान डाल दी है. इंग्लिश टीम ने भारत को 26 रन से मात दी, जिसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव निराश नजर आए. 
 

Suryakumar Yadav

India vs England 3rd T20I: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज में रोमांच बढ़ चुका है. राजकोट में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में जान डाल दी है. इंग्लिश टीम ने भारत को 26 रन से मात दी, जिसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव निराश नजर आए. स्काई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शानदार बॉलिंग देखने को मिली लेकिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. 

भारत को मिला था 172 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में शुरुआत बेहतरीन थी. महज 127 के स्कोर पर ही भारत के खाते 7 विकेट आ चुके थे. वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी. लेकिन अंत में लियाम लिविंगस्टन ने पांचवें गियर में बैटिंग की. उन्होंने महज 24 गेंद में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन ठोक डाले. बेन डकेट ने भी 51 रन की पारी खेली. दोनों पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य रख दिया. 

टीम इंडिया की बल्लेबाजी फुस्स

भारतीय टीम की बल्लेबाजी राजकोट में नाजुक नजर आई. ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए. कप्तान सूर्या का फ्लॉप शो जारी रहा जबकि तिलक वर्मा का बल्ला भी खामोश नजर आया. हार्दिक पांड्या ने 40 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. भारत को मैच में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज में बढ़ा रोमांच, दो बल्लेबाजों ने बचाई इंग्लैंड की लाज, चक्रवर्ती की मेहनत बेकार

क्या बोले सूर्यकुमार यादव? 

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगा कि दिन में बाद में थोड़ी ओस होगी. मुझे लगता है कि जब हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैच हमारे हाथ में था. इसका श्रेय आदिल राशिद को जाता है, उन्होंने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की. यही कारण है कि वह वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दी. इसी वजह से हमारी टीम में भी स्पिनर्स थे. हम हमेशा टी20 मैच से कुछ न कुछ सीखते हैं.'

Trending news