IPL से पहले KXIP के लिए अच्छी खबर, Nicholas Pooran ने T10 में 26 गेंदों में जड़े 12 छक्के
Advertisement

IPL से पहले KXIP के लिए अच्छी खबर, Nicholas Pooran ने T10 में 26 गेंदों में जड़े 12 छक्के

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टी10 (T10) लीग में 26 गेंदों पर 12 छक्के और 3 चौकों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली. नॉर्दर्न वॉरियर्स ने बांग्ला टाइगर्स को इस मैच में 30 रनों से मात दी. 

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ताबडतोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अबु धाबी में खेली जा रही टी10 (T10) लीग में कहर ढाया. टी10 में अपनी टीम नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए पूरन ने बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. पूरन ने महज 26 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली.   

  1. निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में जड़े 89 रन
  2. तूफानी पारी में जड़े कुल 12 छक्के
  3. नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 30 रनों से जीता मैच
  4.  

पूरन ने छक्के-चौकों से ठोके 84 रन 

पूरन (Nicholas Pooran) ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ अपनी 89 रन की पारी में 84 रन छक्के और चौकों से ही बना डाले. पूरन ने अपनी इस शानदार पारी में कुल 3 चौके और 12 लंबे छक्के जड़े. पूरन की इस पारी की बदौलत नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 162 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में बांग्ला टाइगर्स की टीम 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई और नॉर्दर्न वॉरियर्स ने इस मैच को 30 रन से अपने नाम किया. 

 

टी10 लीग में शानदार फॉर्म में हैं पूरन 

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) मौजूदा टी10 (T10) लीग में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पूरन (Nicholas Pooran) ने अबतक 3 मैचों में 54 की औसत से 162 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 289.29 रहा है. इतना ही नहीं पूरन इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा 18 छक्के और 10 चौके लगा चुके हैं.

Jasprit Bumrah ने उतारी Anil Kumble की नकल, दिग्गज गेंदबाज ने की तारीफ

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अच्छी खबर

मौजूदा टी10 लीग में पूरन (Nicholas Pooran) की शानदार फॉर्म आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए अच्छी खबर है. पूरन को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले अपनी टीम में रिटेन किया है. ऐसे में टी10 में पूरन की घातक फॉर्म केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी टीम के लिए अच्छे संकेत हैं.      

Trending news