T20 World Cup 2024: सुपर-8 में किस-किस से भिड़ेगा भारत, सामने आ गया ये पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12295793

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में किस-किस से भिड़ेगा भारत, सामने आ गया ये पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 19 जून से सुपर-8 दौर के मैचों की शुरुआत होगी. सुपर-8 दौर के मैचों के लिए टॉप-8 टीमों ने क्वालीफाई किया है. सुपर-8 दौर के घमासान के लिए ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ने जगह बनाई है. 

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में किस-किस से भिड़ेगा भारत, सामने आ गया ये पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 19 जून से सुपर-8 दौर के मैचों की शुरुआत होगी. सुपर-8 दौर के मैचों के लिए टॉप-8 टीमों ने क्वालीफाई किया है. सुपर-8 दौर के घमासान के लिए ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ने जगह बनाई है. वहीं, ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है. ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में से टॉप की 2-2 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. 

ग्रुप-1 में किस-किस से भिड़ेगा भारत

20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 22 जून को एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को सेंट लूसिया में सुपर-8 का मैच खेला जाएगा. ग्रुप-1 में अगर टीम इंडिया टॉप-2 में रहने में कामयाब रहती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. भारत को अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों ही टीमों से कड़ी चुनौती मिलेगी.

ग्रुप-2 है सबसे खतरनाक 

ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक टीमें शामिल हैं. ग्रुप-2 में 19 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका और 20 जून को इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज का मैच खेला जाएगा. 21 जून को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका और 22 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज का मैच होगा. 23 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम इंग्लैंड और 24 जून को वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका का मैच होगा. 
  
सुपर-8 में भारत का शेड्यूल 

1. भारत बनाम अफगानिस्तान , 20 जून, रात 8.00 बजे, बारबाडोस

2. भारत बनाम बांग्लादेश, 22 जून, रात 8.00 बजे, एंटीगुआ

3. भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 24 जून, रात 8.00 बजे, सेंट लूसिया

Trending news