T20 World Cup में इस Playing 11 के साथ उतरी Team India तो ट्रॉफी हो जाएगी पक्की
Advertisement
trendingNow1984940

T20 World Cup में इस Playing 11 के साथ उतरी Team India तो ट्रॉफी हो जाएगी पक्की

UAE की पिचें स्पिनरों को मदद करती हैं और बल्लेबाजी के लिए बहुत शानदार रहती हैं. भारत को अगर टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है, तो हर मैच में उसे एक प्लेइंग इलेवन उतारने की जरूरत है.

T20 World cup 2021

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से UAE की धरती पर होने जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. UAE की धरती पर भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका होगा.

  1. स्पिनरों को मदद करती हैं UAE की पिचें 
  2. कोहली इस नंबर पर करें बल्लेबाजी 
  3. 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत

स्पिनरों को मदद करती हैं UAE की पिचें 

UAE की पिचें स्पिनरों को मदद करती हैं और बल्लेबाजी के लिए बहुत शानदार रहती हैं. भारत को अगर टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है, तो हर मैच में उसे एक प्लेइंग इलेवन उतारने की जरूरत है. आइए एक नजर डालते हैं भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर जो टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकती है. ओपनिंग की बात करें तो टीम इंडिया केएल राहुल और रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करवा सकती है. इसके अलावा नंबर 3 पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल सकते हैं. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया था.

कोहली इस नंबर पर करें बल्लेबाजी 

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं, तो फिर केएल राहुल नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं. ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल कर सकती है. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में मैदान पर उतर सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा (उपकप्तान)
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
आर अश्विन
वरुण चक्रवर्ती
जसप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार

कब शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप?

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के मुकाबले से होगी, जिसमें ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश आपस में भिड़ेंगी. ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया शामिल हैं. राउंड 1 के मैच 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेंगे. हर ग्रुप से दो टॉप टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण में जाएंगी. पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा. दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे रखे गए हैं. टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है.

VIDEO-

Trending news