Covid की वजह से T20 World Cup के तीन यूरोपीय क्वालीफायर रद्द, कई टीमों को हुआ भारी नुकसान
Advertisement

Covid की वजह से T20 World Cup के तीन यूरोपीय क्वालीफायर रद्द, कई टीमों को हुआ भारी नुकसान

टी20 विश्व कप (T20 World Cup)  के तीन यूरोपीय क्वालीफायर रद्द कर दिए गए हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से ये फैसला लिया गया है.

 

 

(FILE PHOTO)

दुबई: ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के तीन क्षेत्रीय यूरोपियन क्वालीफायर को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

  1. टी20 विश्व कप के तीन यूरोपीय क्वालीफायर रद्द
  2.  
  3. कई टीमों को हुआ भारी नुकसान
  4. कोरोना की वजह से नहीं हो पाएंगे मुकाबले

टी20 विश्व कप के तीन यूरोपीय क्वालीफायर रद्द

फिनलैंड को अगले महीने से शुरू होने वाले उप क्षेत्रीय यूरोप ए एवं बी क्वालीफायर के जरिये अपनी पहली आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी करनी थी.

यूरोप 'बी' क्वालीफायर 30 जून से पांच जुलाई के बीच आयोजित किये जाने थे. इनमें मेजबान के अलावा जर्मनी, जिब्राल्टर, यूनान, ग्रूनसे, हंगरी, लक्समबर्ग और स्वीडन शामिल थे.

इसके तीन दिन बाद बाद 'ए' वर्ग के क्वालीफायर शुरू होने थे जिसमें बुल्गारिया, साइप्रस, फ्रांस, इजरायल, इटली, माल्टा, नार्वे और स्पेन शामिल थे. इन सभी के बीच 13 जुलाई तक मैच होने थे.

यूरोप 'सी' क्वालीफायर की मेजबानी बेल्जियम को करनी थी तथा पांच से 10 जुलाई के बीच होने वाले इस क्वालीफायर में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, आइल ऑफ मैन, पुर्तगाल, रोमानिया और सर्बिया की टीमों को भाग लेना था.

आईसीसी ने दी जानकारी

आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने बयान में कहा, 'दुर्भाग्य से हमें कोविड-19 महामारी के कारण अगले महीने शुरू होने वाले तीन टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय यूरोप क्वालीफायर्स को रद्द करना पड़ा. ' उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों और यूरोपीय सत्र के कम समय को देखते हुए हमारे लिए आगे बढ़ना मुश्किल था और ऐसे में हमारे पास इन्हें रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था'.

 

Trending news