IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इस देश में छुट्टियां मना रहे जडेजा, Photo शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज
Ravindra Jadeja Photo: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका दौरे से पहले पेरिस में छुट्टियां बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेली जाएगी.
Ravindra Jadeja Photo: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका दौरे से पहले पेरिस में छुट्टियां बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच इसके बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. वनडे इंटरनेशनल सीरीज 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी.
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इस देश में छुट्टियां मना रहे जडेजा
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ब्रेक पर चल रहे हैं. रवींद्र जडेजा इन दिनों पेरिस में ही फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट फोटो शेयर किया है.
Photo शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पेरिस से अपना फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा ने दो फोटो शेयर किए हैं. रवींद्र जडेजा पहली फोटो में पेरिस की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में रवींद्र जडेजा एफिल टावर के सामने बैठे हैं. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 197 वनडे मैचों में 220 विकेट झटके हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने वनडे में कुल 2756 रन भी बनाए हैं.
रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड्स
रवींद्र जडेजा के नाम वनडे इंटरनेशनल में 13 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. रवींद्र जडेजा इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी करते हुए 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में 33 रन देकर 5 विकेट रवींद्र जडेजा का बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस रहा है. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 2804 रन बनाने के अलावा 275 विकेट भी झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 64 मैचों में 457 रन बनाने के अलावा 51 विकेट भी झटके हैं.