न्यूजीलैंड से बुरी तरह पिटने के बाद क्या ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत? रोहित के रिएक्शन ने उड़ाए होश
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली निराशाजनक हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया. रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी ली.
Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली निराशाजनक हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया. रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी ली. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसे घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत?
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस तरह का प्रदर्शन मेरे करियर का सबसे बुरा दौर होगा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. घरेलू मैदान पर इस तरह से टेस्ट सीरीज गंवाने को ‘आसानी से पचाया’ नहीं जा सकता है. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसमें मेहमान टीम ने अपने पिछले दो दौरों में जीत हासिल की है. जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में युवा बल्लेबाजों के लिए यह कितना मुश्किल होगा तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत चुनौतीपूर्ण होगा.’
रोहित के रिएक्शन ने उड़ाए होश
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम इस बारे में बहुत बात करते हैं. सही मानसिकता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया उन सभी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा जो वहां नहीं गए हैं. हमें ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है, जहां वे सुरक्षित महसूस करें और इस बात से भयभीत नहीं हों कि वे कहां खेल रहे हैं और किसके खिलाफ खेल रहे हैं.’ रोहित शर्मा ने कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाले नए सहयोगी स्टाफ का भी समर्थन किया जिसमें नीदरलैंड के रेयान टेन डोशेट और पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर भी शामिल हैं.
रोहित और विराट रहे नाकाम
रोहित शर्मा ने कहा, ‘कोचिंग स्टाफ अच्छा रहा है, वे अभी आए हैं. वे अब भी समझ रहे हैं कि खिलाड़ी और टीम कैसे काम करती है. खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे उनके लिए चीजों को आसान बनाएं.’ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने 91 रन और विराट कोहली ने 93 रन बनाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली की नाकामी टेस्ट सीरीज में भारत की हार का प्रमुख कारण था.
ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास करने का मौका
रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है. जो हो गया, सो हो गया. एक खिलाड़ी के तौर पर, एक कप्तान के तौर पर, एक टीम के तौर पर, हम सभी को आगे के बारे में देखना होगा. हमें देखना होगा कि हम यहां जो हासिल नहीं कर पाए, उसे कैसे सुधार सकते हैं. हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में जाकर कुछ खास करने का अच्छा मौका है. हम इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’
WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसका भारत
घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार से भारत पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप से खिसक चुका है. लेकिन रोहित अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे की चुनौती पर ही ध्यान देना चाहते हैं, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम इतने आगे के बारे में सोच सकते हैं. मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आगे नहीं सोचूंगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज हमारे लिए अब बहुत महत्वपूर्ण है. हम इसके बाद क्या होगा, इसके बारे में सोचने के बजाय सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे.’
ऑस्ट्रेलिया में भारत पिछली दो सीरीज जीत चुका
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे कई खिलाड़ी पहले भी वहां खेल चुके हैं और कई खिलाड़ी पहले वहां नहीं खेले हैं, यही वजह है कि हम वहां थोड़ा पहले जाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम परिस्थितियों के अभ्यस्त हो सकें.’ ऑस्ट्रेलिया में भारत पिछली दो सीरीज जीत चुका है और रोहित ने कहा कि उन्हें उन जीत से आत्मविश्वास हासिल करना होगा. रोहित ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे हम काफी आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं. हमें अपने दिमाग में ऐसा ही सोचना होगा.’
आक्रामक और जोखिम भरा रवैया अपनाया
रोहित शर्मा ने हाल में बल्लेबाजी करते समय बहुत आक्रामक और जोखिम भरा रवैया अपनाया है,और इसके परिणामस्वरूप वह जल्दी ही अपना विकेट गंवा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने खेल पर फिर से गौर करूंगा और देखूंगा कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं.’ रोहित ने कहा कि उनके और कोहली के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे उन गलतियों को दूर करें जो उनके लिए कारगर नहीं रहीं.