VIDEO: टीम इंडिया ने सिडनी में किया ‘पुजारा डांस’, देखें कोहली-पंत ने कैसे बढ़ाया पुजारा का जोश
topStories1hindi486595

VIDEO: टीम इंडिया ने सिडनी में किया ‘पुजारा डांस’, देखें कोहली-पंत ने कैसे बढ़ाया पुजारा का जोश

भारतीय क्रिकेटर सिडनी टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद मैदान पर डांस करने लगी. पुजारा हिचके, तो पंत ने उनका हाथ पकड़कर डांस किया. 

VIDEO: टीम इंडिया ने सिडनी में किया ‘पुजारा डांस’, देखें कोहली-पंत ने कैसे बढ़ाया पुजारा का जोश

नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज (India vs Australia) जीत के बाद जश्न में डूब गई है. जीत तो कल (6 जनवरी) को ही तय हो गई थी. सोमवार का इंतजार इसलिए था कि पता चल सके भारत सीरीज 2-1 से जीत रहा है या 3-1 से. बहरहाल, सोमवार (7 जनवरी) को बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया. जब करीब दो सेशन का खेल नहीं हो पाया तो अंपायरों ने दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया. इसके साथ ही चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया और सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. भारतीय टीम सीरीज जीतने का जश्न मैदान पर ही शुरू कर दिया. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 71 साल बाद हराया है.


लाइव टीवी

Trending news