Team India के इन 3 खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर मिलेगा मौका! विस्फोटक बल्लेबाजी में हैं माहिर
Team India: संजू सैमसन ने इस साल IPL 2022 के 17 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए थे. संजू सैमसन के अंदर सबसे खास बात ये है कि वह बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं.
Team India: टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके वह शुरुआती लगातार दो मैच हार चुकी है. इस टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स के कुछ गलत फैसले टीम इंडिया पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. भारत और आयरलैंड के बीच 26 जून से 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर मिलेगा मौका!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के खराब सेलेक्शन से सबक लेकर सेलेक्टर्स आयरलैंड दौरे के लिए 3 ऐसे खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, जो इससे पहले नजरअंदाज किए जा चुके हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो आयरलैंड दौरे पर चुने जा सकते हैं.
1. राहुल तेवतिया
खतरनाक मैच फिनिशर राहुल तेवतिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन इस खिलाड़ी को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में चुना जा सकता है. राहुल तेवतिया ने इस साल गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं. इस साल राहुल तेवतिया की सबसे यादगार IPL पारी पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जहन में आ जाता है, जब गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में 2 गेंदों में 12 रन की जरूरत थी. तब तेवतिया ने लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को मैच जितवाया था. राहुल तेवतिया अगर टीम इंडिया में चुने जाने हैं, तो हमें हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के बाद तीसरा फिनिशर भी मिल सकता है.
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन को भी सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजरअंदाज किया था, लेकिन ऋषभ पंत का खराब फॉर्म टीम इंडिया को भारी पड़ रहा है. ऐसे में आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन को हर हाल में चुना जा सकता है. संजू सैमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं. संजू सैमसन ने इस साल IPL 2022 के 17 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए थे. संजू सैमसन के अंदर सबसे खास बात ये है कि वह बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं.
3. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी भी भारत के उभरते हुए युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं. सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में राहुल त्रिपाठी को नहीं चुना था, जबकि इस बल्लेबाज ने IPL 2022 के 14 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 158 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 413 रन बनाए थे. राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने बड़ी गलती कर दी, लेकिन अब आयरलैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.