IND vs SL: गंभीर के राज में लंका पर लगेगा गहरा 'ग्रहण', आखिरी वनडे हारी तो बनेगा अनोखा शतक, देखें रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12369961

IND vs SL: गंभीर के राज में लंका पर लगेगा गहरा 'ग्रहण', आखिरी वनडे हारी तो बनेगा अनोखा शतक, देखें रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बुरी हालत नजर आई है. टीम इंडिया को अभी तक दो मुकाबलों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. लेकिन अगर आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम वापसी करती है तो श्रीलंका पर धब्बा लगा देगी. 

 

Rohit Sharma, Gautam GAmbhir

IND vs SL Record: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बुरी हालत नजर आई है. टीम इंडिया को अभी तक दो मुकाबलों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. लेकिन अगर आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम वापसी करती है तो श्रीलंका पर गहरा धब्बा लगा देगी. पहला मुकाबला टाई हुआ जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया एक बार फिर जीता मैच हार गई. श्रीलंका ने 1-0 से सीरीज पर बढ़त बना रखी है. अब दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. 

श्रीलंका पर लग जाएगा धब्बा

वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका की टीम को भारत ने 99 बार हरा दिया है. यह दुनिया में किसी भी टीम द्वारा कि एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत हैं. आखिरी वनडे में भारतीय टीम यदि जीत दर्ज करती है तो लंका पर 100 जीत पूरी हो जाएंगी. वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा जब कोई टीम किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ जीत का शतक लगाएगी. 

पीछे लगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

इस रिकॉर्ड में भारत से कुछ ही कदम पीछे ऑस्ट्रेलिया की टीम है. इस टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे में 96 बार शिकस्त दी है. इसके बाद पाकिस्तान है जिसने श्रीलंका को 93 बार मात दी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस लिस्ट में पीछे लगी हुई है. कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 88 बार मात दी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे में अब तक 84 बार मात दी है.

भारत की प्लेइंग-XI में हो सकता है बदलाव

दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के बाद प्लेइंग-XI की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में बदलाव देखने को मिल सकता है. दोनों मुकाबलों में भारत की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दोनों मैचों में फिफ्टी ठोक अपना काम पूरा किया. लेकिन हिटमैन के अलावा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. 

Trending news