टीम इंडिया के लिए तैयार हो रहा है नया 'सहवाग, ताबड़तोड़ बैटिंग से मचाया तहलका
Advertisement

टीम इंडिया के लिए तैयार हो रहा है नया 'सहवाग, ताबड़तोड़ बैटिंग से मचाया तहलका

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ डाला 12 साल पुराना रिकॉर्ड.

भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही खेली जा रही यूथ टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं..(फोटो साभार: Sri Lanka cricket)

हम्बनटोटा: भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही खेली जा रही यूथ टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की है. पहले टेस्ट में भारत की टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पारी और 21 रन से शिकस्त दी थी. दूसरे मैच में पवन शाह के रिकॉर्ड दोहरे शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोर कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. शाह ने 282 रन बनाए जो अंडर -19 युवा टेस्ट मैचों में किसी भारतीय का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने तन्मय श्रीवास्तव का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाए थे. 

शाह का स्कोर युवा टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के क्लिंटन पीक के नाबाद 304 रन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. पीक ने 1995 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में यह पारी खेली थी. शाह की पारी का आकर्षण पारी के 108 वें ओवर में बायें हाथ के तेज गेंदबाज विचित्रा परेरा पर लगातार छह चौके लगाना रहा. उन्होंने इनमें से पहले चौके से दोहरा शतक पूरा किया. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले एक ओवर में छह चौके 1982 में संदीप पाटिल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बाब विलिस पर लगाए थे. विलिस ने हालांकि उस ओवर में एक नोबॉल भी की थी. शाह ने अपनी पारी में 382 गेंदों का सामना किया तथा 33 चौके और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम ने सुबह चार विकेट पर 428 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर समाप्त घोषित की. कल अथर्व तायडे (177) के साथ दूसरे विकेट के लिये 263 रन जोड़ने वाले शाह ने आज नेहाल वाढेरा (64) के साथ पांचवें विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की. 

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं. श्रीलंका अंडर -19 अभी भारतीय टीम से 473 रन पीछे है. बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा (43 रन देकर तीन विकेट) ने श्रीलंका का शीर्ष क्रम झकझोर कर उसका स्कोर तीन विकेट पर 34 रन कर दिया. 

इसके बाद पासिंदु सूरियाबंडारा (नाबाद 51) ने जिम्मेदारी संभाली और कामिल मिशारा (44) के साथ मिलकर स्कोर 91 रन तक पहुंचाया. बायें हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने मिशारा को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी. स्टंप उखड़ने के समय सूरियाबंडारा के साथ सोनल दिनुशा 24 रन पर खेल रहे थे. 

Trending news