Team India: न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, एक-साथ ये 8 खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर
Indian Cricket: न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय वनडे टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है. इस सीरीज में खेल रहे 8 खिलाड़ी आने वाली सीरीज में नजर नहीं आने वाले हैं.
Trending Photos

Indian Cricket Team: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से की थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बाजी मारी थी. वहीं अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रहे 8 खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेलते नजर नहीं आएंगे. बांग्लादेश दौरे पर भारत की सीनियर टीम उतरने वाली है.
ये 8 खिलाड़ी अगली सीरीज में नहीं आएंगे नजर
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस दौरे पर नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है.
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया
वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.
टेस्ट सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories