क्या कोहली-शास्त्री की जोड़ी से टीम इंडिया को नुकसान? ICC ट्रॉफी के मामले में सन्नाटा
Advertisement

क्या कोहली-शास्त्री की जोड़ी से टीम इंडिया को नुकसान? ICC ट्रॉफी के मामले में सन्नाटा

सोशल मीडिया पर फैंस रवि शास्त्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. रवि शास्त्री के कोच रहते भारत लगातार पांचवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने से चूक गया. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच रहते भारत 2015 वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत पाया है.

Ravi Shastri and Virat Kohli

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस रवि शास्त्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. रवि शास्त्री के कोच रहते भारत लगातार पांचवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने से चूक गया.

  1. कोहली-शास्त्री की जोड़ी से टीम इंडिया को नुकसान
  2. कोहली की आक्रामकता टीम इंडिया को पड़ रही है भारी
  3. रवि शास्त्री की जमकर आलोचना हो रही है

क्या कोहली-शास्त्री की जोड़ी से टीम इंडिया को नुकसान?

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच रहते भारत 2015 वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत पाया है, जिसके बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल टी-20 विश्व कप-2021 तक है. बता दें कि रवि शास्त्री के हेड कोच रहते टीम इंडिया कभी भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या कोहली-शास्त्री की जोड़ी से टीम इंडिया को नुकसान हो रहा है. 

क्या कोहली की आक्रामकता टीम इंडिया को पड़ रही है भारी? 

कोई भी क्रिकेटर शून्य पर आउट हो सकता है या कई बार किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिल सकता है. सभी खिलाड़ियों का मैदान पर अपना व्यवहार होता है. ऐसे में कोहली का टीम इंडिया में आक्रामक रवैया लाना कहीं न कहीं टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. 

कोहली की कप्तानी पर हंगामा क्यों?

विराट कोहली भले ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो, टीम को जीत दिलाते आए हों, लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर हर बार सवाल उठते आए हैं. बतौर कप्तान विराट के शुरुआती करियर में मैदान में महेंद्र सिंह धोनी मौजूद रहते थे और कई मौकों पर उन्हें फैसला लेते या माहौल को संभालते देखा गया. तो लोगों ने अक्सर यही माना कि धोनी की सहायता से ही विराट कप्तानी कर पा रहे हैं. उसके अलावा अनिल कुंबले विवाद हो, चैम्पियंस ट्रॉफी में कहासुनी, आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में फेल होना या जरूरत से अधिक आक्रमकता, इन चीजों को लेकर अक्सर विराट कोहली क्रिकेट फैंस के निशाने पर रहते हैं. 

 

Trending news