नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. दोनों टीमों की कोशिश है कि ये मैच जीतकर सीरीज में बढत हासिल कर ले. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मुकाबले में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे.


काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कुछ 2 दिन पहले भारतीय क्रिकेट के अनसंग हीरो (unsung hero) वासुदेव परांजपे का निधन हो गया था. इस शख्स ने टीम इंडिया के बड़े बड़े दिग्गजों को कोचिंग दी है. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, महान सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर और मौजूदा समय में रोहित शर्मा, इस सब खिलाड़ियों के मेंटर रहे चके हैं वासुदेव. उनके निधन के बाद भारतीय क्रिकेट शोक में हैं और उनके सम्मन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे हैं.


भारतीय क्रिकेट के अनसंग हीरो का निधन


वासुदेव परांजपे का मुंबई में अपने निवास स्थान पर 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वासुदेव, जतिन परांजपे के पिता भी थे, जो कि भारत के लिए चार वनडे इंटरनेशनल खेलने के साथ साथ नेशनल सेलेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने मुंबई और बड़ौदा के लिए 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले थें. भारतीय क्रिकेट के कई महान सितारों का मेंटर होने के चलते उन्हें काफी पहचान मिली. परांजपे अपने काम में इतने माहिर थे कि कई विदेशी खिलाड़ी भी उनसे सलाह लेने आते थें.


सीरीज 1-1 से बराबर


भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में हार गई. दूसरी पारी में भारत ने 10 विकेट खोकर सिर्फ 278 रन बनाए. इंग्लैंड ने ये मैच पारी और 76 रनों से अपने नाम किया. इस मैच की पहली पारी में एक छोटे स्कोर पर ऑलआउट होना भारतीय टीम को पूरे मैच में भारी पड़ा. इसी के साथ अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.