पाकिस्तान की अपील हुई खारिज, अब इस देश में डेविस कप खेलेगा भारत
topStories1hindi598617

पाकिस्तान की अपील हुई खारिज, अब इस देश में डेविस कप खेलेगा भारत

Davis Cup:भारत पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबले पहले पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने थे. अब ये मैच कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में होंगे. 

पाकिस्तान की अपील हुई खारिज, अब इस देश में डेविस कप खेलेगा भारत

कोलकाता: भारत और पकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच डेविस कप टाई (Davis Cup)  की जगह का फैसला हो गया है. यह मैच पहले पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कराणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. अब ये मैच कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में खेला जाएगा. ये मैच 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे. पाकिस्तान ने अपने देश से बाहर ये मैच कराने के खिलाफ अपनी की थी जो खारिज हो गई थी. 


लाइव टीवी

Trending news