गरीबी की दीवार तोड़कर ये क्रिकेटर्स बने अमीर, आज हैं करोड़ों फैंस के फेवरेट
Advertisement

गरीबी की दीवार तोड़कर ये क्रिकेटर्स बने अमीर, आज हैं करोड़ों फैंस के फेवरेट

इंडियन क्रिकेट के टॉप लेवल में कदम रखते ही प्लेयर्स बेशुमार दौलत के मालिक हो जाते हैं. इन पर करोड़ों रुपये की बरसात होती है. मैच फीस की साथ-साथ स्पॉन्सरशिप के जरिए कमाई कई गुणा बढ़ जाती है, इनमें से कई खिलाड़ी गरीबी और जद्दोजहद करते हुए आगे बढ़े हैं.

फोटो (Instagram)

नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास अक्सर करोड़ों रुपये होते हैं. ये लोग आए दिन मोटी रकम कमाते हैं. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि यही खिलाड़ी किसी समय पर काफी साधारण या गरीब परिवार से नाता रखते थे. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि पहले काफी गरीब थे, लेकिन अब वो बड़े स्टार बन चुके हैं और करोड़ों के मालिक भी हैं. 

  1. बेहद गरीब थे ये खिलाड़ी
  2. अब बन गए बड़े स्टार 
  3.  

टी नटराजन

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) के बारे में पूरी दुनिया को पता है. इस खिलाड़ी का परिवार पहले काफी गरीब हुआ करता था. बता दें कि नटराजन के परिवार में कुल 5 बच्चे थे, जिन्हें ठीक से पालने के लिए उनके पिता के पास पैसे भी नहीं थे. लेकिन जब से नटराजन ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया तब से उनकी किस्मत बदल गई है. 

रवींद्र जडेजा 

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काफी शाही जीवन जीते हैं. उनके पास करोड़ों का बंगला है और उनके शौक भी काफी बड़े हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि जडेजा के पिता एक गार्ड की नौकरी करते थे और उनकी मां एक नर्स थीं. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से अपनी कामयाबी के रंग में रंग दिया है. 

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कहानी भी काफी मशहूर रही है. उनके पिता रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने बेटे को एक क्रिकेटर बनाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था. अंत में उनकी किस्मत रंग भी लाई और वो अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा हैं. 

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या 

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का मौजूदा समय में क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है. इन दोनों भाइयों को दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर्स में गिना जाता है. लेकिन करोड़ों रुपये कमाने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का परिवार भी एक समय पर काफी गरीब हुआ करता था. 

जसप्रीत बुमराह 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आज क्रिकेट जगत में बहुत बड़ा है. लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास अपने जूते और टी-शर्ट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. हालांकि आज उनका नाम काफी बड़ा है और उनकी कमाई भी काफी है.  

VIDEO

Trending news