World Cup 2023: `अब हुआ न बदला पूरा`, धोनी को याद कर फैंस ने कुछ इस अंदाज में मनाया न्यूजीलैंड पर जीत का जश्न
IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही टीम ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी बदला पूरा कर लिया है. इस जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स और पोस्ट्स की भरमार है. फैंस जमकर जीत का जश्न मना रहे हैं.
Fans Reaction on India Win over New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर हुए सेमीफाइनल मैच में 70 रनों से जीत दर्ज कर ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम का अजेय सफर जारी है. इसके साथ ही टीम ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी बदला पूरा कर लिया है. इस जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स और पोस्ट्स की भरमार है. फैंस जमकर जीत का जश्न मना रहे हैं. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रनआउट हुए धोनी का इस जीत को फैंस बदला बता रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कुछ मजेदार पोस्ट्स.
कोहली का ऐतिहासिक शतक
विराट कोहली ने इस मैच में खूब बल्लेबाजी की. उन्होंने स्टैंड्स में बैठे महान सचिन तेंदुलकर की आंखों के सामने उनके ही वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इनसे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(49) के नाम था. कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने इस मैच में 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी टूर्नामेंट का लगातर दूसरा शतक जड़ते हुए 105 रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवरों में मानो छक्कों की बारिश सी कर दी.
शमी का कभी न भूलने वाला स्पेल
सेमीफाइनल का मंच और शमी का घातक स्पेल. शायद ही टीम के खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस कभी इसे भूल पाएंगे. उन्होंने 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया. न्यूजीलैंड को शुरुआती दो झटके शमी ने ही दिए. इसके बाद डेरिल मिचेल(131) और केन विलियमसन(79) के बीच 181 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इस साझेदारी को भी शमी ने ही तोड़ा. 33वें ओवर में शमी ने दो विकेट झटके. पहले सेट केन विलियमसन को चलता किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टॉम लेथम को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. शमी ने टॉप-5 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई ऐसे मनाया जश्न
इस बड़ी जीत के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शंस दिए हैं. फैंस ने यह जीत को एमएस धोनी को डेडिकेट की है. दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी बेहद करीबी तौर से रनआउट हो गए थे. इस रनआउट ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था. इसी को लेकर अब फैंस वर्ल्ड कप 2023 की जीत से जोड़ रहे हैं. देखिए कुछ मजेदार पोस्ट्स.