NZ vs ENG: 774 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज का करिश्मा, गेल के छक्कों की बराबरी, खतरे में गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सेडन पार्क में अपने अंतिम टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उनके निशाने पर महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का भी रिकॉर्ड है.
NZ vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेडन पार्क में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले दिन स्टंप्स तक बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए. अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी भी बैटिंग करने उतरे और उन्होंने क्रिस गेल के टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए छक्कों की बराबरी कर ली. साउदी ने तीन छक्के लगाए और पूर्व विंडीज बल्लेबाज की बराबरी की. उनके निशाने पर महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का भी एक रिकॉर्ड है.
774 विकेट लेने वाले बॉलर का करिश्मा
न्यूजीलैंड के स्टार पेसर टिम साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर अब तक 774 विकेट चटका चुके हैं. वह न्यूजीलैंड के सबसे महान गेंदबाज हैं. उनके नाम देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 10 गेंदों का सामना किया और तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने दिग्गज क्रिस गेल के टेस्ट में लगाए गए 98 छक्कों की बराबरी कर ली.
खतरे में गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले साउदी महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मौजूदा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अगर साउदी की बैटिंग आती है और वह तीन छक्के लगाने में कामयाब हुए तो एडम गिलक्रिस्ट के टेस्ट में लगाए गए छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसके अलावा साऊदी टेस्ट में छक्कों का शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे किकेटर भी बन जाएंगे. गिलक्रिस्ट 100 छक्कों (टेस्ट में) के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के
टेस्ट क्रिकेट में साउदी और गेल के अब बराबर छक्के (98) हो गए हैं, जो केवल एडम गिलक्रिस्ट (100), ब्रेंडन मैकुलम (107) और बेन स्टोक्स (133) से पीछे हैं. साउदी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 272/8 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्हें अपने विदाई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला. साउदी ने अपनी पारी की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स का सामना किया और पूरी तरह से चूक गए. हालांकि, स्टोक्स के अगले ओवर में साउदी ने मिड-विकेट और डीप स्क्वायर-लेग पर दो बड़े छक्के लगाए, इसके बाद पांचवीं गेंद पर एक रन लिया. अपनी धमाकेदार फॉर्म को जारी रखते हुए, साउदी ने गस एटकिंसन के अगले ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया और अगली गेंद को पॉइंट बाउंड्री पर पहुंचा दिया. उनका स्ट्राइक रेट 230 रहा, जो न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा 10 गेंदों में कट-ऑफ के साथ खेली गई तीसरी सबसे तेज टेस्ट पारी थी.