B'Day Special: आज न्यूजीलैंड के उस खिलाड़ी का जन्मदिन है, जो फील्ड पर धोनी जैसा है
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आज (गुरुवार) को 29 साल के हो गए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक खास बात है कि वे फील्ड पर हमेशा शांत नजर आते है. केन विलियम्सन भी इस मामले में धोनी को टक्कर देते हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन आज (गुरूवार) को 29 साल के हो गए हैं. अपनी खास टाइमिंग के लिए मशूहर केन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो की सूची में आते हैं. इस वक्त वेे फैब-4 का हिस्सा हैं, जिसके अंदर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं. केन 2008 में अपने देश के अंडर-19 टीम के कप्तान थे. गौरतलब बात यह है कि उसी समय भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान विराट कोहली थे.
2010 में भारत के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में केन विलियम्सन खाता नहीं खोल पाए थे. लेकिन उसी साल अपने टेस्ट डेब्यू में विलियम्सन ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. 2011 विश्व कप में विलियम्सन को केवल तीन मुकाबले खेलना मौका मिला था. 2015 में ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी. उस समय तक विलियम्सन टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके थे. 2019 में न्यूजीलैंड का नेतृत्व करते हुए इस खिलाड़ी ने टीम को फाइनल तक पहुंचया. विलियम्सन ने श्रीलंका पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2019 विश्व कप में 578 रन बनाए हैं. 2007 में जयवर्धने ने कप्तान के तौर पर 548 रन बनाए थे