VIDEO: अंपायर की गफलत का शिकार हुए धोनी और पलट गई पूरी बाजी
topStories1hindi488220

VIDEO: अंपायर की गफलत का शिकार हुए धोनी और पलट गई पूरी बाजी

महेंद्र सिंह धोनी ने 51 रन की पारी खेली. उन्होंने 13 महीने और 22 मैच बाद अर्धशतक बनाया है. 

VIDEO: अंपायर की गफलत का शिकार हुए धोनी और पलट गई पूरी बाजी

नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 4 रन पर 3 विकेट गंवाने के झटकों से उबरकर मैच में वापसी कर रही थी. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा 137 रन की साझेदारी कर चुके थे. खेल का पहला पड़ाव शांति से पार करने के बाद भारत अब ऑस्ट्रेलिया पर चढ़ाई करने की ओर बढ़ रहा था, लेकिन तभी एक गफलत हो गई और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. दिलचस्प बात यह रही कि गफलत अंपायर के फैसले के चलते हुई और इसका खामियाजा भारत को मैच हारकर चुकाना पड़ा. 


लाइव टीवी

Trending news