Hardik Pandya, Baroda vs Tripura: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचा रहे हैं. खूंखार बैटिंग के लिए फेमस हार्दिक ने इस लीग के पहले ही मैच से प्रचंड फॉर्म में हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने गेंदबाजों में खौफ भर दिया है. बड़ौदा के लिए खेल रहे इस बल्लेबाज ने त्रिपुरा के खिलाफ मैच में तो कमाल ही कर दिया, जब उन्होंने एक गेंदबाज की धज्जियां उड़ाते हुए उसके ओवर में छक्कों की झड़ी लगा दी. इस मैच में उन्होंने 47 रनों की तूफानी पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ओवर में ठोके इतने रन


हार्दिक पांड्या ने बाएं हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान के एक ओवर में पांच छक्के ठोकते हुए कुल 28 रन बटोरे. हार्दिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. त्रिपुरा के खिलाफ ग्रुप बी मैच में उनकी शानदार बैटिंग की बदौलत ही बड़ौदा को 7 विकेट से जीत मिली. महज 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने हार्दिक के 23 गेंद में 47 रन की मदद से सिर्फ 11.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया. 



रुक नहीं रहा हार्दिक का बल्ला


उनके बड़े भाई कृणाल पंड्या ने नयी गेंद से 22 रन देकर दो विकेट झटके. मैदान में बैठे दर्शकों का हार्दिक ने पूरा मनोरंजन किया. उन्होंने सुल्तान की गेंदों पर लॉन्ग ऑफ और एक्सट्रा कवर पर तीन, जबकि काउ कॉर्न पर दो छक्के जड़े. हार्दिक के लिए अभी तक सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट शानदार रहा है. उन्होंने बड़ौदा की सभी चार जीत में योगदान दिया है. उन्होंने इन मैच में नाबाद 74 रन, नाबाद 41 रन, 69 रन और 47 रन बनाये. साथ ही दो विकेट भी उनके नाम हैं.