Urvil Patel broke Rishabh Pant Fastest Hundred Record in T20: गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल ने बुधवार (27 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा. यह टी20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए. सबसे तेज टी20 शतक एस्टोनिया के साहिल चौहान के बल्ले से निकला था,. उन्होंने इस साल की शुरुआत में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक जड़ा था. हैरानी की बात है कि उर्विल पटेल को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में किसी ने नहीं खरीदा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 गेंदों पर बनाए 113 रन


उर्वित पटेल ने अपना शतक पूरा करने के लिए सात चौके और 12 छक्के लगाए. वह 35 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 156 रन रन बनाए. आर्या देसाई के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 26 वर्षीय उर्विल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने अपनी पारी से भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. 


पंत का टूट गया रिकॉर्ड


उर्विल सिर्फ एक गेंद से सबसे तेज टी20 शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए, लेकिन पंत के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पंत ने 2018 में हिमाचल के खिलाफ 32 गेंदों में शतक बनाया था. उर्विल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.


 



 


ये भी पढ़ें: चेन्नई-मुंबई की शान बरकरार, RCB और दिल्ली ने IPL ऑक्शन में चौंकाया, 10 टीमों की मजबूती और कमजोरी


ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उर्विल ने छह मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14.36 की औसत से 158 रन बनाए हैं. उनके खाते में एक अर्धशतक है. उर्विल को इस बार आईपीएल ऑक्शन में बिकने की उम्मीद थी, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ. उन्होंने ऑक्शन समाप्त होने के कुछ घंटे बाद ही धमाकेदार शतक ठोक दिया.


ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में भारत के बाद अंग्रेजों ने मारी बाजी, किस देश के कितने खिलाड़ी बिके? देखें लिस्ट


टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक:


27 गेंद - साहिल चौहान (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024)
28 गेंद - उर्विल पटेल (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024)
30 गेंद - क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वारियर्स, 2013)
32 गेंद - ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018)
33 गेंद - डब्लू लुब्बे (नॉर्थ वेस्ट बनाम लिम्पोपो, 2018)
33 गेंद - जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया बनाम नेपाल, 2024)