आईसीसी में फिर शामिल हुआ अमेरिका, 105वां सदस्य बना
topStories1hindi487142

आईसीसी में फिर शामिल हुआ अमेरिका, 105वां सदस्य बना

अमेरिका दुनिया की उन 24 टीमों में शामिल है, जिन्होंने कभी ना कभी इंटरनेशनल वनडे मुकाबले खेले हैं.

आईसीसी में फिर शामिल हुआ अमेरिका, 105वां सदस्य बना

दुबई: अमेरिका एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी (आईसीसी) का सदस्य बन गया है. वह क्रिकेट की शीर्ष संस्था का 105वां सदस्य होगा. आईसीसी ने कुछ साल पहले अमेरिकी क्रिकेट संघ (USA Cricket) को हटाने के बाद एक बार फिर उसे अपनी सदस्य सूची में शामिल कर लिया है. आईसीसी (ICC) ने मंगलवार रात बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.  


लाइव टीवी

Trending news