सीएम का वादा, हादसे की शिकार धाविका के इलाज में उत्तराखंड सरकार मदद करेगी
Advertisement

सीएम का वादा, हादसे की शिकार धाविका के इलाज में उत्तराखंड सरकार मदद करेगी

मुख्यमंत्री ने धाविका गरिमा को गत 27 मई को बेंगलुरू में 10 किलोमीटर की राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 25 हजार रुपए की धनराशि दी थी.

गरिमा की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है जिसके इलाज में काफी खर्च आ रहा है.

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना का शिकार हुई अल्मोड़ा के चिलियानौला गांव की धाविका गरिमा जोशी के इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बेंगलुरू में रहकर अभ्यास कर रही गरिमा पिछले दिनों सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

गरिमा की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है जिसके इलाज में काफी खर्च आ रहा है. उसके परिवार के इस खर्च का बोझ उठा पाने में असमर्थ होने की खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने उसके इलाज में हर संभव मदद की घोषणा की है.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने धाविका गरिमा को गत 27 मई को बेंगलुरू में 10 किलोमीटर की राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 25 हजार रुपए की धनराशि दी थी.

Trending news