भाई के साथ वड़ोदरा पहुंचे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, U-19 खिलाड़ियों से की मुलाकात
Advertisement

भाई के साथ वड़ोदरा पहुंचे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, U-19 खिलाड़ियों से की मुलाकात

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद हार्दिक और क्रुणाल पांड्या पहली बार किसी सार्वजनिक जगह पर नजर आए हैं, 

क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या.(फाइल फोटो)

वड़ोदरा: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली बार सार्वजनिक जगह पर दिखे. वो अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ गुजरात के शहर वड़ोदरा पहुंचे , यहां गुरुवार को दोनों भाइयों ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 खिलाड़ियों से मुलाकात की. दोनों भाई मैदान में नजर आ रहे हैं और जूनियर क्रिकेटर से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. सभी जूनियर खिलाड़ी दूरी बनाकर मैदान में बैठे हुए दिखाई दिए.

  1. वड़ोदरा पहुंचे पांड्या ब्रदर्स.
  2. अंडर-19 खिलाड़ियों से मिले.
  3. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा.

इन अंडर-19 खिलाड़ियों को लिए ये सुनहरा मौका था क्योंकि उनकी मुलाकात 2 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से हुई. प्रांड्या ब्रदर्स ने जूनियर क्रिकेटर्स को खेल संबंधी जरूर सलाह दी, और अपना तजुर्बा शेयर किया. लॉकडाउन की वजह से ये खिलाड़ी अब तक प्रैक्टिस से दूर थे, लेकिन धीरे-धीरे मैदान में लौटने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, लेकिन इस दौरान महामारी को देखते हुए एहतियात बरतना जरूरी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 28,943 मामले सामने आए हैं और यहां 1735 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
(इनपुट-एएनआई)

Trending news