नई दिल्ली : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. टी-20 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम कर अपने इरादे जता दिए हैं. अब बारी वनडे सीरीज की है. इसमें भी पहला मैच टीम ने जीत लिया है. इस दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी तो मौज मस्ती कर रही रहे हैं, लेकिन टीम के अलावा इस दौरे पर गए कमेंटेटर और दूसरे खिलाड़ी कम नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे आशीष नेहरा की. वह भी इस दौरे पर हिंदी टीम के साथ हैं. वह इस दौरे पर एक खास प्रोग्राम लेकर आते हैं नेहरा जी कहते हैं.
इसी प्रोग्राम में आशीष नेहरा ने बताया कि इस समय इंग्लैंड का मौसम कितना गर्म है. वहां शाम 7 बजे तक धूप निकली रहती है. नेहराजी के नाम से फेमस इस तेज गेंदबाज ने इसी दौरान कमेंटेटर संजय मांजरेकर से भी बातचीत की. संजय मांजरेकर से बातचीत में उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में पहले मैदान पर कौन कौन गाना गाता था.
टेस्ट टीम पर विराट के इस बयान से धोनी के चहेते अश्विन-जडेजा के करियर पर मंडराया 'संकट'
नई पीढ़ी के क्रिकेटरों में गाने की बात पूछने पर नेहराजी ने कहा, हां इसमें भी कई खिलाड़ी हैं जो हिंदी गाने गाते हैं. इस पर संजय मांजरेकर ने कहा, क्या हार्दिक पांड्या हिंदी गाने सुनते हैं, तो नेहराजी ने कहा, उसका बस चले तो बस इंग्लिश और फ्रेंच गाने की सुनता रहे. वह गलती से बड़ोदरा में पैदा हो गया. उसे तो बारबाडोस में पैदा होना चाहिए था.
.@sanjaymanjrekar joins Nehraji for this one, and he's not got a bad voice! #NehrajiKeheteHai #KyaHogaIssBaar #ENGvIND pic.twitter.com/Nia5xICs3l
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) July 13, 2018
इस दौरान संजय मांजरेकर ने भी गाना गाया इसके बाद संजय मांजरेकर ने आशीष नेहरा से भी गाना गाने के लिए कहा, लेकिन नेहरा जी गुनगुनाने के लिए तैयार नहीं हुए. बाद में मांजरेकर के कहने पर उन्होंने गाना गया.