VIDEO: टीम इंडिया में साथ आए चाहर ब्रदर्स, दीपक बोले - मेरा भाई राहुल, मेरी बॉल नहीं खेलता
Advertisement
trendingNow1558222

VIDEO: टीम इंडिया में साथ आए चाहर ब्रदर्स, दीपक बोले - मेरा भाई राहुल, मेरी बॉल नहीं खेलता

आगरा के चाहर ब्रदर्स वेस्ट इंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया में धमाल मचाने के तैयार हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को शनिवार को खेला जाएगा.

बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में दीपक ने खुलासा किया कि राहुल उनकी गेंद पर नहीं खेलते.

नई दिल्ली: आगरा के चाहर ब्रदर्स वेस्ट इंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया में धमाल मचाने के तैयार हैं. दोनों को टी-20 टीम में जगह मिली है. 'फिरकी के जादूगर' राहुल चाहर पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं जबकि 'स्विंग के बाजीगर' दीपक चाहर दूसरी बार टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को शनिवार को खेला जाएगा. इसी बीच, दीपक ने खुलासा किया कि राहुल उनकी गेंद पर नहीं खेलते.

मैच के एक दिन पहले बीसीसीआई ने एक अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें दोनों भाई अपनी जर्नी के बारे में बताते हैं. वीडियो में दीपक खुलासा करते हैं कि राहुल उनकी बॉल नहीं खेलते. दोनों भाई कहते हैं कि टीम इंडिया के लिए खेलना उनका सपना था. दोनों सीमेंट ट्रैक पर गेंदबाजी करते थे और आज दोनों टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 

वीडियो में दीपक कहते हैं, "मैंने पहले खेलना शुरू किया. जब राहुल ने खेलना शुरू किया तो तब हमारा सपना था कि हम साथ में टीम इंडिया के लिए खेलें." वहीं राहुल ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है. टीम इंडिया में मेरा डेब्यू दीपक के सामने हो रहा है, यह खुशी की बात है. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो ताऊजी का एक ड्रीम था कि हम दोनों भाई टीम इंडिया के लिए साथ में खेलें और वो हमेशा बोलते हैं कि मैं उनके लिए एक और एक ग्यारह की तरह हूं. दीपक बड़ा है, उसने टीम इंडिया के लिए पहले खेलना शुरू किया." 

 

 

राहुल ने दीपक की गेंदबाजी को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया. राहुल ने कहा, "आईपीएल के फाइनल में मेरा सामना दीपक की गेंदबाजी से हुआ और मैं एक गेंद में ही आउट हो गया. जब मैं ड्रेसिंग में पहुंचा तो मेरे साथियों ने खूब खरी खोटी सुनाईं."

उधर, दीपक ने भी एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि राहुल कभी भी उनकी गेंद पर नहीं खेलता. दीपक ने कहा, "जब राहुल ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो हम घर के पास सीमेंट के ट्रैक पर खेलते थे. एक दिन जैसे ही राहुल ने बैटिंग करना शुरू किया तो मेरी एक गेंद इसकी छाती पर लगी. यह रोने लगे. मैंने समझाया कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है. दूसरी गेंद फिर उसी जगह पर लग गई. तब से राहुल मेरी गेंद पर नहीं खेलता. पता नहीं क्यों?" 

Trending news