VIDEO : जब सचिन ने की थी पारी की शुरुआत, अजहर के फैसले से ऐसे बदला क्रिकेट
Advertisement

VIDEO : जब सचिन ने की थी पारी की शुरुआत, अजहर के फैसले से ऐसे बदला क्रिकेट

27 मार्च 1994 को जब नवजोत सिंह सिद्धू चोटिल हो गए तो सचिन तेंदुलकर को पहली बार ओपन करने का मौका मिला.

सचिन के कई रिकॉर्ड अब भी ऐसे हैं, जिन्हें छूना दूसरे बल्लेबाजों के  लिए नामुमकिन है. फाइल फोटो

नई दिल्ली : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए 27 मार्च का दिन बहुत खास है. 27 मार्च 1994 तक सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. तब तक न सचिन को मास्टर ब्लास्टर की उपाधि मिली थी, और न ही तब तक कोई मैच देखते हुए ये पूछता था कि सचिन खेल रहे हैं या आउट हो गए. उस समय तक भारत के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी अजय जडेजा, संजय मांजरेकर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे बल्लेबाजों की थी.

  1. वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अब भी सचिन के नाम
  2. सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर के नाम है
  3. वनडे में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने का कारनामा उन्होंने ही किया
     

1994 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. 19 से 23 मार्च तक खेला गया एक मात्र टेस्ट ड्रॉ रहा. पहला मैच 25 मार्च को नेपियर में खेला गया. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 28 रनों से जीत लिया. अब बारी सीरीज के दूसरे मैच की थी. ये मैच 27 मार्च को ऑकलैंड में खेला गया. लेकिन मैच से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू अनफिट घोषित हो गए. टीम के सामने ओपन करने की समस्या खड़ी हो गई.

रहाणे के सामने नई चुनौती, टी20 में कप्तानी अच्छा नहीं है रिकॉर्ड

ऐसे में टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक अप्रत्याशित फैसला करते हुए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी अजय जडेजा के साथ सचिन तेंदुलकर को दी. न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 142 रनों पर सिमट गई. क्रिस हैरिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. राजेश चौहान ने 3 विकेट लिए. कपिल देव, श्रीनाथ और सलिल अंकोला ने दो-दो विकेट लिए. अब बारी भारत की थी.

स्मिथ की सजा से ICC पर भड़के हरभजन का खुद रहा है विवादों से नाता

पारी की शुरुआत करने अजय जडेजा और सचिन तेंदुलकर उतरे. अजय जडेजा तो जल्दी आउट हो गए. लेकिन लगा जैसे कि सचिन तो इसी मैच की ताक में बैठे थे. उन्होंने 49 बॉल में 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. सचिन ने इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए.  तीसरे मैच में सचिन फिर ओपनिंग के लिए उतरे और 63 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया ने मैच 12 रन से जीता. हालांकि चौथे मैच में तेंदुलकर ने 26 बॉल में 40 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम इंडिया मैच हार गई. सीरीज 2-2 से बराबर रही.

और ऐसे बदला क्रिकेट का इतिहास
कहना होगा यहीं से विश्व क्रिकेट का इतिहास हमेशा के लिए बदल गया. दुनिया ने ऊपरी क्रम में सचिन का वह रूप देखा, जिसका इंतजार वर्ल्ड क्रिकेट हमेशा से कर रहा था. सचिन ने बल्लेबाजी का एक नया इतिहास रच दिया. 1994 में उन्होंने पहला वनडे शतक लगाया और 4 साल में ही 1998 में आकर उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के डेसमंड हेंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

वनडे क्रिकेट में सचिन ने 48.29 की औसत से 344 मैचों में 15310 रन बनाए. अपनी कुल 49 वनडे शतकों में से उन्होंने 45 शतक सिर्फ सलामी बल्लेबाज के तौर पर लगाए.

Trending news