कप्तान विराट कोहली समेत ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर इस बार नए साल का स्वागत छुट्टियां मनाकर कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर साल में ज्यादातर समय मैदान पर व्यस्त होते हैं. त्योहार के दिनों में भी खेलते नजर आते हैं. साल 2020 उनके लिए कुछ अलग अनुभव लेकर आया है. विराट कोहली (Virat Kohli) समेत ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर इस बार नए साल का स्वागत छुट्टियां मनाकर कर रहे हैं. कप्तान कोहली तो छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड जा पहुंचे. हमेशा की तरह पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साथ है. दोनों ने साल की शुरुआत से ठीक पहले अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं.
कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए नए साल का स्वागत ‘डबल बोनांजा’ की तरह है. इन दोनों ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. इस तरह दोनों ही इन छुट्टियों का इस्तेमाल स्विट्जरलैंड में शादी की दूसरी सालगिरह का जश्न मनाकर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 2020 के शुरुआती 3 महीने में 27 दिन मैच खेलेगी टीम इंडिया, देखें Full Schedule
विराट कोहली इन छुट्टियों में सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं. उन्होंने कई फोटो और वीडियो पोस्ट की हैं. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में पत्नी अनुष्का शर्मा को सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर बताया है. कोहली ने मंगलवार (31 दिसंबर) को एक फोटो ट्वीट कर लिखा कि यह फोटो सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर द्वारा ली गई है. कोहली ने लिखा, ‘जब आपके साथ अनुष्का शर्मा जैसी सर्वश्रेष्ठ फोटोग्रापर है तो आपको फोटो को लेकर किसी तरह का दबाव लेने की जरूरत नहीं.’
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 31 दिसंबर को ही अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. कोहली ने कहा, ‘हैलो दोस्तो! हम यहां ग्लेशियर में छुट्टियां मना रहे हैं और आपको साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं.’
वीडियो में विराट के बाद अनुष्का शर्मा कहती हैं, ‘उम्मीद है कि 2019 का साल आपके लिए अच्छा रहा होगा. ईश्वर से प्रार्थना हैं कि 2020 आपके जीवन में और खुशियां लेकर आए. हम दोनों की ओर से नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
यह भी पढ़ें: Year Ender 2019: कोहली, रूट या स्मिथ नहीं, ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज रहा नंबर-1
भारतीय टीम (Team India) 22 दिसंबर के बाद कोई मैच नहीं खेली है. उसे अगला मैच 5 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. इस कारण भारतीय क्रिकेटरों को नए साल पर छुट्टियां मनाने का मौका मिल गया है. भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी मैच खेलेगी.
(इनपुट: IANS)