मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बाढ़ प्रभावित असम और बिहार के लोगों की मदद करने का संकल्प जताया है. एक बयान में अनुष्का और उनके पति विराट ने कहा कि वे राहत कार्य में शामिल 3 संगठनों - एक्शन ऐड इंडिया, रैपिड रेस्पांस और गूंज की मदद कर रहे हैं . दंपति ने कहा, ‘हमारा देश कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है, इसी बीच असम और बिहार के लोग बाढ की विभीषिका का भी सामना कर रहे हैं जिससे कई लोगों की जिंदगी और आजीविका प्रभावित हुई है.’
— Virat Kohli (@imVkohli) July 30, 2020
सोशल मीडिया पर अपने-अपने अकाउंट पर पोस्ट बयान में दंपति ने कहा, ‘असम और बिहार के लोगों के लिए हमारी प्रार्थना जारी रहेगी. विराट और मैंने बाढ़ राहत और कल्याण के लिए विश्वसनीय काम कर रहे इन 3 संगठनों (एक्शन ऐड इंडिया, रैपिड रेस्पांस और गूंज) की मदद करने का फैसला किया है.’
Our thoughts and prayers with everyone in Bihar & Assam https://t.co/GfZDKHlzNX
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 30, 2020
अनुष्का और विराट ने अपने फैंस से भी इन दोनों राज्यों में लोगों की मदद करने के लिए कहा है. असम में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 133 लोगों की मौत हुई है. भूस्खलन के कारण 26 लोगों की मौत हो गयी और बाढ़ जनित घटनाओं में 107 लोगों की जान गई. बिहार में भी बुधवार को बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गई. राज्य में बाढ़ से 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV