नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी के दिन बेटी को जन्म दिया. इसकी जानकारी खुद कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी, हालांकि विरुषका (Virushka) ने अपनी बेटी की कोई तस्वीर जारी नहीं की थी.
विराट के भाई ने दी सफाई
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) ने भी इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई. अब विकास ने इसको लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि जो फोटो उन्होंने पोस्ट की थी, वो असली न होकर मात्र एक प्रतीकात्मक तस्वीर थी.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी का मामला: भारतीय क्रिकेट फैन के दावे से कहानी में आया नया ट्विस्ट
2020 में प्रेग्नेंट हुईं थी अनुष्का
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अगस्त 2020 को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि जनवरी 2021 में विरुषका (Virushka) 2 से 3 होने जा रहे है. इस कपल ने 11 दिसंबर 2017 को इटली (Italy) के टस्कनी (Tuscany) शहर में शादी कर ली थी.