विराट कोहली सबसे अहम मैच से हुए बाहर, श्रीलंका सीरीज से रहेंगे बाहर!
Advertisement

विराट कोहली सबसे अहम मैच से हुए बाहर, श्रीलंका सीरीज से रहेंगे बाहर!

टीम इंडिया को 6 से 18 मार्च तक श्रीलंका में खेली जाने वाली ट्राइ सीरीज में हिस्सा लेना है.

अफ्रीका के खिलाफ वनडे के मुकाबले टी20 में कम रन बना पाए विराट कोहली. फोटो : बीसीसीआई

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और सबसे अहम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बाहर हो गए. पीठ में दर्द के कारण वह इस दौरे का आखिरी मैच नहीं खेल पाए. उनकी जगह टीम की कमान रोहित शर्मा को मिली. टीम इंडिया ने अफ्रीका में करीब दो महीने लंबे इस दौरे में 12 मैच खेले हैं. इसमें विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ही ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अब तक सभी मैच खेले थे. लेकिन कोहली 12वें मैच में बाहर हो गए. अब पांड्या अकेले खिलाड़ी बचे हैं, जिन्होंने दौरे में सभी मैच खेले हैं.

  1. तीसरे मैच से बाहर हुए कप्तान विराट कोहली
  2. अब श्रीलंका दौरे में जाने पर भी संशय
  3. कई रिकॉर्ड बना सकते थे विराट इस मैच में

इस दौरे के बाद मार्च के पहले ही सप्ताह में टीम इंडिया को श्रीलंका में टी20 ट्राइ सीरीज के लिए श्रीलंका जाना है. इस बात की पहले ही आशंका थी, कि वह श्रीलंका दौरे से बाहर होंगे. अब लगता है कि कोहली 6 से 18 मार्च के बीच होने वाले इस दौरे में शायद ही शामिल हों. इस दौरे के तुरंत बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में दो महीने के लिए आईपीएल शुरू  हो जाएगा. ऐसे में संभव है कि विराट इस दौरे से बाहर ही रहें. वैसे भी वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा से जब मैच के समय पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट को पीठ में काफी दर्द था. इसलिए उन्हें आराम की जरूरत थी. यह दौरान उनके लिए काफी लंबा रहा है. विराट ने इस दौरे में इस मैच से पहले सभी मैच खेले. रोहित ने कहा, इसलिए वह इस मैच से बाहर हैं. वह जल्द ही लौटेंगे.

मिताली ने जब डेब्यु किया, तब जेमिमा पैदा भी नहीं हुई थी, दोनों ने की मैच विनिंग साझेदारी

2000 रन बनाने के रिकॉर्ड का इंतजार हुआ लंबा
दक्षिण अफ्रीका के दौरे में विराट कोहली जोरदार फॉर्म में थे. इस मैच में अगर वह उतरते और 17 रन बना लेते तो वह टी20 में 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन जाते. विराट कोहली इस समय टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन के आंकड़े से महज 17 रन दूर हैं. विराट ने अब तक 57 टी-20 मैचों में 50.85 के औसत से 1983 रन बनाए हैं. हालांकि इस फॉर्मेट में उनके नाम पर कोई शतक नहीं है लेकिन वे 18 अर्धशतक बना चुके हैं.

रिचर्ड्स और डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूके
तीसरे टी20 मैच में अगर विराट खेलते और 104 रन बना लेते, तो वो ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाते. ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में 974 रन बनाए थे. इसके अलावा  विराट ने अगर 129 रन ठोक डाले तो वो एक इंटरनेशनल दौरे में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. ये कारमाना आज तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने किया है, वो हैं विव रिचर्ड्स, जिन्होंने 1976 में 1045 रन बटोरे थे.

Trending news