IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल बने 'विराट', तारीफ करने को मजूबर किंग कोहली, लिखा खास नोट
Advertisement
trendingNow12828024

IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल बने 'विराट', तारीफ करने को मजूबर किंग कोहली, लिखा खास नोट

India vs England Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. टीम इंडिया बर्मिंघम में नया इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है. चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ठोकी और इतिहास रचा. वहीं, गेंदबाजों ने आते ही मेजबान टीम पर फंदा कस लिया है. 

 

Team India
Team India

India vs England Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. टीम इंडिया बर्मिंघम में नया इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है. चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ठोकी और इतिहास रचा. वहीं, गेंदबाजों ने आते ही मेजबान टीम पर फंदा कस लिया है. अब 5वें दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 536 रन की दरकार होगी. गिल का प्रदर्शन और उनके रिकॉर्ड्स देख विराट कोहली भी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं.

गिल और पंत ने उड़ाया गर्दा

चौथे दिन शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी से गर्दा ही उड़ा दिया. वहीं, केएल राहुल ने 55 रन पर अपना विकेट गंवाया. करुण नायर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए पंत ने फैंस का मनोरंजन किया. उन्होंने महज 58 गेंद में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. फिर गिल ने खूंटा गाड़कर 161 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 8 छक्के जबकि 13 चौके जमाए. इस पारी के बाद गिल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. 

विराट ने की तारीफ

गिल के रिकॉर्ड्स के बाद चारो तरफ उनकी तारीफ हो रही है. उन्होंने कई आंकड़ों में दिग्गज विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. विराट कोहली ने भी गिल को सराहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गिल की फोटो के साथ स्टोरी लगाकर लिखा, 'बहुत अच्छा खेले स्टार बॉय. इतिहास को दोहरा रहे हो. यहां से आगे और ऊपर बढ़ो. तुम इस सबके हकदार हो.'

गिल बने नंबर-1

शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए. वह बतौर कप्तान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने कोहली को पछाड़ दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में महज 162 गेंद में 161 रन की आतिशी पारी खेली. एक पारी में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले शुभमन गिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले सुनील गावस्कर ये कारनामा कर चुके हैं. गिल ने इस टेस्ट मैच में 430 रन बनाए. अब एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ब्रायन लारा के 400 रन को भी पछाड़ दिया है. 

Trending news

;