हाथरस गैंगरेप मामले में विराट कोहली का रिएक्शन, कहा ‘क्रूरता की सारी हदें पार’
Advertisement

हाथरस गैंगरेप मामले में विराट कोहली का रिएक्शन, कहा ‘क्रूरता की सारी हदें पार’

हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई 19 वर्षीय लड़की की दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत, विराट कोहली ने दोषियों को सजा मिलने की उम्मीद जताई है

विराट कोहली (File Photo)

अबुधाबी:  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म को ‘क्रूरता की हदें पार करने वाला’ बताते हुए उम्मीद जताई है कि पीड़िता के साथ न्याय होगा.

  1. हाथरस में 19 वर्षीय लड़की हुई सामूहिक दुष्कर्म का शिकार
  2. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम
  3. विराट कोहली ने कहा 'क्रूरता की हदें पार, उम्मीद है पीड़िता को न्याय मिले'

हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई 19 वर्षीय दलित लड़की की आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यूएई में आईपीएल खेल रहे कोहली इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ हाथरस में जो हुआ वह अमानवीय और क्रूरता की हद से परे है. आशा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी’.

 

पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए उसे दिल्ली भेजा गया था.

इससे पहले हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था कि वारदात के दौरान लड़की का गला भी दबाया गया था जिससे उसकी जुबान बाहर आ गयी थी और कट गई थी.

(इनपुट-भाषा)

Trending news