Ind vs Eng: Virat Kohli का बल्ला उगलेगा 'आग'? T20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने का मौका
Advertisement
trendingNow1865619

Ind vs Eng: Virat Kohli का बल्ला उगलेगा 'आग'? T20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने का मौका

India vs England 2nd T20: विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के नाम इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में 2928 रन दर्ज हैं. विराट ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 अर्धशतक ठोके हैं, जिसमें 81 छक्के भी शामिल हैं.

Virat Kohli (Twitter)

अहमदाबाद: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जाती है, लेकिन पिछले काफी समय से विराट कोहली का बल्ला खामोश है. पिछले टी-20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) शून्य पर आउट हो गए थे. आज शाम 7 बजे से शुरू हो रहे दूसरे टी-20 मैच में फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार पारी खेलकर वापसी करेंगे.

  1. फैंस को उम्मीद है कि कोहली वापसी करेंगे
  2. पिछले टी-20 मैच में कोहली शून्य पर आउट हो गए थे
  3. कोहली के नाम T20 इंटरनेशनल में 2928 रन दर्ज हैं 

3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) अगर 72 रन और बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. 72 रन और बनाते ही विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ये बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाया है. विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

कोहली के नाम 2928 रन

कोहली के नाम इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में 2928 रन दर्ज हैं. विराट ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 अर्धशतक ठोके हैं, जिसमें 81 छक्के भी शामिल हैं. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल आते हैं. गुप्टिल के बाद भारत के 'हिटमैन' रोहित शर्मा का नंबर आता है. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्टिन गुप्टिल ने 2839 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 2773 रन बटोरे हैं. 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (भारत) - 2928
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 2839
रोहित शर्मा (भारत) - 2773
एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 2346
शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 2335

 

Trending news