कोलकाता: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय भारत और बांग्लादेश (India vs Bangledesh) के बीच होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं. दो दिन बाद शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच है. कोलकाता टेस्ट से पहले लगता है कि कोहली अपने एक साथी को बहुत मिस कर रहे हैं. विराट ने सोशल मीडिया पर अपने इस पार्टनर इन क्राइम की एक तस्वीर शेयर की है.
पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेल रही है टीम इंडिया
कोहली भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट खेलने वाले पहले कप्तान बनने जा रहे हैं. इसके अलावा बांग्लादेश की टीम भी पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रही है. अब तक टेस्ट इतिहास में में केवल 11 ही डे-नाइट मैच हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद का उपयोग होता है जिसकी वजह से इस पिंक बॉल टेस्ट भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने कहा, दर्शकों को खींचेगी पिंक बॉल, लेकिन इन बातों पर भी देना होगा ध्यान
यह मजेदार कमेंट किया विराट ने तस्वीर के साथ
विराट ने सोशल मीडिया कोलकाता टेस्ट से पहले एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ठपार्टनर्स इन क्राइम, हमने फील्डर्स से बाउंड्री पर खूब डबल रन चुराए. बताइए कौन है वो." फैंस को यह समझने में जरा भी देर नहीं लगी कि विराट का रन चुराने वाला यह साथी कोई और नहीं बल्कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं.
Partners in crime.. Crime : stealing doubles from fielders at the boundary . Guess who pic.twitter.com/Gk1x6lBIvm
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2019
मंगलवार को आराम किया टीम इंडिया ने
मंगलवार को कोलकाता पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने आराम करने को तरजीह दी. टीम इंडिया कोच रवि शास्त्री की फ्लाइट देर से पहुंची जिसके कराउण उन्हें अपनी पहले से नियोजित योजना में बदलाव करना पड़ा. जबकि दूसरी और कोलकाता और ईडन गार्डन में पिंक टेस्ट के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
ऐसे होगा टॉस और मैच की शुरुआत
इस मैच के पहले जोरदार उद्घाटन समारोह की तैयारी हो रही है. इसमें सेना के पैराट्रूपर्स ईडन गार्डन में पैराशूट से बीच मैदान में कूदेंगे और टॉस से पहले दोनों कप्तानों को पिंक बॉल गेंत. इस के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी.
(इनपुट आईएएनएस)