Father's Day पर विराट, सचिन समेत इन खिलाड़ियों ने पिता को किया याद, देखिए तस्वीरें
Advertisement

Father's Day पर विराट, सचिन समेत इन खिलाड़ियों ने पिता को किया याद, देखिए तस्वीरें

21 जून को पूरी दुनिया Father's Day मना रही है, क्रिकेट, बैडमिंट, हॉकी समेत कई खेलों के खिलाड़ियों ने इस मौके पर अपने पिता को शुक्रिया कहा है.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई खिलाड़ियों ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दीं. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस फादर्स डे वाले दिन मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप अपने पिता द्वारा दिए गए प्यार को लेकर कृतज्ञ रहें और साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपने रास्ते पर चलते रहें.'

  1. विराट कोहली ने पिता को किया याद
  2. सचिन ने पापा की तस्वीर शेयर की
  3. साइना ने अपने पिता की तारीफ की.

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली के भाई ने कोरोना संक्रमण की खबरों पर दिया जवाब, जानिए क्या कहा

कोहली ने लिखा, 'आपको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह हमेशा आपको देख रहे हैं चाहें वो आपके साथ शारीरिक तौर पर रहें या नहीं रहें. हैप्पी फादर्स डे.'

मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह अपने पिता रमेश तेंदलुकर की एक अच्छा इंसान बनने की सलाह को हमेशा याद रखेंगे. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा आपकी वो सलाह याद रखूंगा जो थी, 'पहले एक अच्छे इंसान बनो.' सभी चीजों के लिए शुक्रिया. हैप्पी फादर्स डे.'

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने पिता की फोटो के साथ लिखा, 'मेरे पहले हीरो, मेरी पहली प्ररेणा- मेरे पिता. फादर्स डे.'

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, 'आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, मैं इसके लिए कभी आपको पूरी तरह शुक्रिया नहीं कह सकती. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा. हैप्पी फादर्स डे. आप हमेशा से मेरी पहली प्ररेणा रहेंगे.'

लंदन ओलंपिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, 'दुनिया के बेस्ट पापा. हैप्पी फादर्स डे.'

Trending news