Virat Kohli: विराट कोहली ने AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शेयर की ये फोटो, फैंस बोले-एक नंबर किंग
Indian Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इससे पहले ही विराट कोहली ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है.
Written ByGovind Singh|Last Updated: Jan 31, 2023, 07:50 AM IST
Virat Kohli Viral Photo: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ही उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो वायरल हो रही है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर धूप लेते हुए एक फोटो शेयर की है. इसमें वह बेहद सुंदर दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए क्या बात है किंग. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि एक नंबर बाबा. फैंस इस फोटो को बहुत ही पसंद कर रहे हैं.
विराट कोहली पिछले एक दशक से नंबर तीन पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं. उनकी क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 104 टेस्ट मैचों में 8119 रन, 271 वनडे मैचों में 12809 रन बनाए हैं. 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में कुलमिलाकर उन्होंने 74 शतक लगाए हैं.
कोहली को उनके फैंस उन्हें चेस मास्टर कहकर बुलाते हैं. वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी गेंदबाजों को ध्वस्त कर सकें. वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.