INDvsWI: विराट कोहली ने हैदराबाद में बनाया एक और रिकॉर्ड, मिस्बाह उल हक को छोड़ा पीछे
Advertisement

INDvsWI: विराट कोहली ने हैदराबाद में बनाया एक और रिकॉर्ड, मिस्बाह उल हक को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने हैदराबाद में भारत की पहली पारी के दौरान 5 चौके जड़े, लेकिन अर्धशतक मारने से चूक गए. बावजूद इसके उन्होंने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 24 शतक जड़े हैं (PIC: IANS)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में विराट कोहली ने 45 रनों की पारी खेली. 45 रनों की पारी खेलने के साथ ही वो बल्लेबाजी में एशिया के सबसे शानदार कप्तान बन गए हैं. जब उन्होंने 27 रन बनाए तो उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

कप्तान के रूप में विराट कोहली की शनिवार की पारी के बाद उन्होंने 42 मैचों में 65.12 की औसत से 4233 रन बना लिए हैं. कोहली ने टेस्‍ट मैचों में अब तक कुल 24 शतक लगाए हैं. इसमें बतौर कप्‍तान उन्‍होंने 17 शतक जड़े हैं. जबकि मिस्बाह ने 56 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए 51.39 की औसत से 4214 रन बनाए थे. मिस्बाह ने इस दौरान 8 सेंचुरी बनाई थीं

मिस्बाह उल हक के बाद अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई टेस्ट कप्तान बन गए हैं. इसके साथ ही कप्तान के रूप में सबसे अच्छे बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद दुनियाभर के खिलाड़ियों में से विराट कोहली  का औसत बेस्ट है. 

INDvsWI: कोहली-रहाणे की साझेदारी ने बनाया रिकॉर्ड, अमला-एल्गर को छोड़ा पीछे

इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 109 मैचों में 8659 रन बनाकर टॉप पर हैं. एलन बॉर्डर 93 मैचों में 6623 रन बनाकर दूसरे और रिकी पोन्टिंग 77 मैचों में 6542 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं. 

विराट कोहली फिलवक्त इस सूची में आठवें नंबर पर हैं. कोहली कप्तान के रूप में 24 टेस्ट मैचों में 17 शतक भी लगा चुके हैं. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने 60 मैचों में 3454 रन बनाए है. सुनील गावस्कर ने कप्तान के रूप में 47 मैचों में 3449 रन बनाए हैं.

fallback

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में भारत की पहली पारी के दौरान 5 चौके जड़े, लेकिन अर्धशतक मारने से चूक गए. बावजूद इसके उन्होंने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

विंडीज के खिलाफ हैदराबाद में जारी दूसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने वर्ष 2018 में टेस्‍ट में 1,000 रन भी पूरे कर लिए. वो इस वर्ष सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. वन-डे में इस वर्ष एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्‍टो के नाम है.

Trending news