विराट ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 2008 में श्रींलका के खिलाफ खेला था.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 साल पूरे किए. 2008 में श्रींलका के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी आज दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार होता है. विराट ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में केवल 12 रन बनाए थे. विराट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने 2008 से लेकर 2019 के अपने 11 साल के सफर को याद किया. विराट कोहली ने 2008 में भारतीय अंडर 19 की अगुवाई करते हुए टीम को विश्व कप दिलाया था. विराट इस वक्त टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की टीम के कप्तान हैं. विराट ने पहली सेंचुरी 2009 में लगाई थी. अब विराट वनडे में शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनके वनडे में 43 शतक हो चुके हैं. विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर (49) के रिकॉर्ड से केवल छह शतक दूर हैं.
विराट हुए भावुक
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर की. इसमें पहली तस्वीर 2008 की है, जबकि दूसरी तस्वीर उनकी 2019 की है. विराट ने फोटो के साथ लिखा,' मेरी शुरुआत 11 साल पहले आज के दिन (18 अगस्त) को हुई थी. मैने कभी सपने में भी इतना कुछ नहीं मागा होगा, जितना भगवान ने दे दिया. आप सभी को भी अपने सपने पूरे करने के लिए ताकत और सही दिशा मिले.'
विराट का बेहतरीन करियर
विराट कोहली वर्तमान में टेस्ट रैंकिग और वनडे क्रिकेट में नंबर 1 हैं. विराट ने हाल में ही समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. भारतीय कप्तान ने अब तक 239 वनडे मैच में 11520 रन बनाए हैं. जबकि 77 टेस्ट में 53.76 की शानदार औसत से विराट ने 6613 रन बनाए हैं. विराट कोहली सबसे कम पारियों में 43 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
विराट कोहली वेस्टइंडीज में सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे सीरीज में उन्होंने विंडीज में चौथी बार शतक बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन, हाशिम अमला और जो रूट के नाम दर्ज था. इन तीनों ने वेस्टइंडीज में तीन-तीन बार शतक बनाए हैं.