Virat Kohli, India vs Australia: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इससे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी. उस मैच में विराट कोहली ने जोरदार शतक लगाया था. एडिलेड में वह फेल हो गए. पहली पारी में वह 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली से प्रभावित गावस्कर


कोहली एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद तुरंत ही प्रैक्टिस शुरू कर दी.  मैच खत्म होने के तुरंत बाद कोहली नेट्स में वापस आ गए और उन्होंने तेज गेंदबाजों की गेंदों का सामना किया. कोहली ने पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया, लेकिन एडिलेड में स्टार बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. महान भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर विराट के समर्पण से प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि बाकी खिलाड़ियों को भी विराट से सीखने की जरूरत है.


गावस्कर ने क्या कहा?


गावस्कर ने कहा, ''आज नेट पर जाकर कोहली ने अपना समर्पण दिखाया. लेकिन मैं बाकी सभी से यही देखना चाहता हूं. उन्होंने रन नहीं बनाए हैं. उन्हें भारत के लिए जो कुछ भी हासिल हुआ है और जो उन्होंने किया है, उस पर उन्हें बहुत गर्व है. हालांकि, उन्होंने इस खेल में रन नहीं बनाए हैं, इसलिए वे नेट पर हैं.'' ऑस्ट्रेलिया ने पिंक-बॉल टेस्ट में अपना बेदाग रिकॉर्ड बनाए रखा और पूरी तरह से खराब फॉर्म में चल रहे भारत पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें: Explained: WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत? मझधार में रोहित शर्मा की टीम, ये हैं 9 टीमों के समीकरण


टीम इंडिया को दिग्गज से मिली सलाह


गावस्कर ने भारत से पिंक बॉल से टेस्ट के जल्दी खत्म होने के बाद अपने होटल के कमरों में समय बर्बाद नहीं करने और दो अतिरिक्त दिनों का उपयोग अभ्यास में पसीना बहाकर करने के लिए कहा है. गावस्कर ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से कहा, ''सीरीज के बचे हिस्से को तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें. भूल जाइए कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज थी. मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के लिए करे. यह बहुत महत्वपूर्ण है. आप अपने होटल के कमरे में या जहां भी जा रहे हैं, वहां बैठे नहीं रह सकते क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं.''


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में मिली शर्मनाक हार पर भड़का ये भारतीय दिग्गज, रोहित-विराट का नाम लेकर लताड़ा


'पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं'


गावस्कर ने कहा, ''आपको पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं है. आप सुबह या दोपहर में जो भी समय चाहें अभ्यास कर सकते हैं. लेकिन इन दिनों को बर्बाद नहीं करें. अगर टेस्ट मैच पांच दिनों तक चलता तो आप यहां टेस्ट मैच खेल रहे होते.'' तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा. ब्रिस्बेन में यह मुकाबला खेला जाएगा. इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पिछली बार ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.