2020 में सचिन, ब्रैडमैन, पोंटिंग को पीछे छोड़ेगा ये खिलाड़ी, बना सकता है 10 नए रिकॉर्ड
Advertisement

2020 में सचिन, ब्रैडमैन, पोंटिंग को पीछे छोड़ेगा ये खिलाड़ी, बना सकता है 10 नए रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली 2020 में सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रैडमैन समेत तमाम दिग्गजों के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

2020 में सचिन, ब्रैडमैन, पोंटिंग को पीछे छोड़ेगा ये खिलाड़ी, बना सकता है 10 नए रिकॉर्ड

नई दिल्ली: साल 2019 अब गुजर चुका है. अब 2020 सामने है. खेलों की दुनिया में यह साल बेहद अहम होने जा रहा है. इस साल अक्टूबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है. जो टीमें पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप में चूक गईं, वे इस बार चैंपियन बनने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगी. अगर खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली के निशाने पर सबसे अधिक रिकॉर्ड होंगे. इस खिलाड़ी का 2019 में शानदार प्रदर्शन रहा. कोहली 2020 में सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गजों के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

1. वनडे में सबसे अधिक शतक
विराट कोहली के नाम फिलहाल 43 वनडे शतक हैं. वे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से छह शतक दूर हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए हैं. यानी, अगर विराट 2020 में छह शतक लगा लें तो सचिन की बराबरी पर आ जाएंगे. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सात शतकों की जरूरत होगी. हालांकि, हम यहां पर जिन 10 रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, उनमें यही विराट के लिए सबसे मुश्किल हो सकता है. इसका एक कारण यह भी है कि टीम इंडिया 2020 में वनडे के मुकाबले टी20 मैच ज्यादा खेलेगी. 

यह भी पढ़ें: 2020 के शुरुआती 3 महीने में 27 दिन मैच खेलेगी टीम इंडिया, देखें Full Schedule 

2. टेस्ट शतक में ब्रैडमैन निशाने पर
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक बना चुके हैं. सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने के मामले में 16 क्रिकेटर उनसे आगे हैं. कोहली साल 2020 में इनमें से कम से कम तीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और हाशिम अमला शामिल हैं. ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट शतक हैं. क्लार्क और अमला ने 28-28 टेस्ट शतक बनाए हैं. सबसे अधिक 51 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. 

3. रिकी पोटिंग को भी छोड़ेंगे पीछे
इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल शतक की बात करें तो विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 70 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर 100 और रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी, विराट अभी सचिन से तो काफी दूर हैं, लेकिन पोंटिंग का रिकॉर्ड बस टूटने ही वाला है. 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया 2019 की नंबर-1 टीम, पर कौन रहा सबसे फिसड्डी; सालभर का रिपोर्ट कार्ड

4. भारत में सबसे अधिक शतक
विराट ने अपने 43 में से 19 शतक घरेलू सीरीज यानी भारत में लगाए हैं. घर में सबसे अधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड सचिन (20) के नाम है. सचिन का यह रिकॉर्ड जनवरी या मार्च में टूट सकता है. भारतीय टीम जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और मार्च में दक्षिण अफ्रीका से घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी. 

 

5. इंजमाम को पीछे छोड़ने का मौका
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 242 मैचों में 11609 रन बना चुके हैं. उनके पास 2020 में 12 हजार रन पूरे करने का मौका होगा. विराट अगर ऐसा कर पाते हैं तो इंजमाम उल हक (11739) को पीछे छोड़ सकते हैं. वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (18426) के नाम है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए 2019 बहुत बुरा रहा; निराश कोच ने कही यह बात...

6. दादा का पिछड़ना तय
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 84 मैच में 7202 रन बना चुके हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बॉस सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने के लिए महज 11 रन चाहिए. सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 7212 रन बनाए हैं. क्रिस गेल के नाम 7214 रन हैं. यानी, उनका रिकॉर्ड भी खतरे से बाहर नहीं है. विराट इस साल वॉली हैमंड, गैरी कर्स्टन, डेविड बून, डेसमंड हेंस, क्लाइव लॉयड, मार्क टेलर, मोहम्मद यूसुफ, गॉर्डन ग्रीनिज, जस्टिन लेंगर, इयान बेल को भी पीछे छोड़ सकते हैं. 

7. लारा का रिकॉर्ड भी खतरे में 
विराट कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यानी इंटरनेशनल क्रिकेट में 401 मैचों में 21444 रन बनाए हैं. वे सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर हैं. विराट के निशाने पर अब सातवें नंबर पर मौजूद ब्रायन लारा हैं. लारा ने 430 मैच में 22358 रन बनाए हैं. 

यह भी देखें: VIDEO: कोहली ने अनुष्का संग ग्लेशियर में किया 2020 का वेलकम, बताया कौन है बेस्ट फोटोग्राफर

8. रोहित शर्मा से होगी कड़ी टक्कर
टी20 क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम अनोखा रिकॉर्ड है. वे दोनों इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसा मौका शायद ही कभी देखने को मिला हो जब किसी फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बरारी पर खड़े हैं. विराट ने 75 मैचों में 2633 रन बनाए हैं. रोहित ने 104 मैचों में 2633 रन बनाए हैं. विराट के पास 2020 में रोहित को पीछे छोड़ने का मौका होगा. 

9. इमरान-गांगुली को पीछे छोड़ेंगे 
विराट कोहली अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 166 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. उनके पास सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में सौरव गांगुली, हैंसी क्रोन्ये, इमरान खान, महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा और विलियम पोर्टरफील्ड को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा. गांगुली ने 196, क्रोन्ये ने 191 और इमरान ने 187 मैचों में कप्तानी की है. जयवर्धने ने 186 और लारा व पोर्टरफील्ड ने 172-172 मैचों में कप्तानी की है. 

यह भी पढ़ें: U19 World Cup: पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा खिलाड़ी बाहर 

10. सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच
विराट कोहली 2020 में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़कर सचिन तेंदुलकर के और करीब आ सकते हैं. सचिन ने सबसे अधिक 76 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते हैं. सनथ जयसूर्या (58) दूसरे और विराट कोहली (57) तीसरे नंबर पर हैं. 

Trending news