राजकुमार शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच रह चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने पूर्व क्रिकेटर केपी भास्कर (KP Bhaskar) और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम का क्रमश: मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की है.
डीडीसीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, "हमें इसकी घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि केपी भास्कर को सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच और राजकुमार शर्मा को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है."
अपने करियर में 95 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले भास्कर इससे पहले सितंबर 2016 में भी दिल्ली की सीनियर टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे. वहीं, पिछले साल वह उत्तराखंड टीम के कोच थे.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने खोला राज, बताया उनसे आज भी लगता है डर
वहीं, राजकुमार कप्तान कोहली के बचपन के कोच रह चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहली की शानदार उपलब्धियों के लिए राजकुमार को 2016 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
(इनपुट-आईएएनएस)