ऑस्ट्रेलियाई 'पलटन' का बेबीसिटर बनने को तैयार हैं वीरेंद्र सहवाग, आप भी देखें ये मजेदार VIDEO
Advertisement
trendingNow1497676

ऑस्ट्रेलियाई 'पलटन' का बेबीसिटर बनने को तैयार हैं वीरेंद्र सहवाग, आप भी देखें ये मजेदार VIDEO

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम मेजबान भारत के साथ 24 फरवरी से पांच वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

एक वीडियो में सहवाग के मजेदार अंदाज की झलक दिखलाई दी. (फोटो साभार: Twitter/स्टार स्पोर्ट्स)

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम मेजबान टीम के साथ 24 फरवरी से पांच वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इस घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए आतुर हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर जारी एक वीडियो में सहवाग के मजेदार अंदाज की झलक दिखलाई दी.

इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग एक हॉल के अंदर नजर आते हैं और उसका दरवाजा खोलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी में कुछ नन्हें बच्चे दाखिल होते हैं. इनको देखकर सहवाग कहते हैं, ''अले ले ले... देखो कौन आया है इधर? ऑस्ट्रेलिया की पलटन आ गई है.''   

पूर्व क्रिकेटर एक बच्चे को अपनी गोद में बैठाकर यह कहते हुए नजर आते हैं, ''जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तो उन्होंने कहा था बेबीसिटिंग करोगे? हमने कहा कि सबके सब आ जाओ, जरूर करेंगे.''  इतने में एक बच्चा सहवाग के पैंट को गीला कर देता है, तो वह कहते हैं, ''बस, वो (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) हमारे इरादों पर पानी न फेर दें.''

यह भी पढ़ें: हरियाणा की रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये जवाब
वीडियो के पहले भाग में वीरेंद्र सहवाग बच्चों को दूध पिलाने वाली बोतल के साथ दिख रहे हैं, जिसमें वह कहते हैं, 'मैं भी बेबीसिटिंग करने जा रहा हूं.''
 

'बेवीसिटिंग' के लिए क्यों तैयार हैं सहवाग
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टिम पेन (Tim Paine) के बीच बीते दिनों हुई सीरीज के दौरान मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में रोचक कमेंट्स सुनने को मिले थे. इस टेस्ट के दौरान टिम पेन ने ऋषभ पंत पर कटाक्ष करते हुए कहा था. ''महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में आ गए हैं और अब तुम बिग बैश लीग में आ जाओ. तुम्हें एक आलीशान अपार्टमेंट मिलेगा. तुम मेरे बच्चों का ख्याल (बेबीसिटिंग) रखोगे ? तब मैं अपनी वाइफ को मूवी दिखाने ले जाऊंगा.''

24 फरवरी से शुरू हो रहे इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के इस प्रमोशनल वीडियो का इशारा ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच हुई टीका-टिप्पणी की तरफ ही है. सहवाग के वीडियो को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

Trending news